नालंदा में बारिश ने ली पांच लोगों की जान

बिहारशरीफ/चंडी/इस्लामपुर : नालंदा में बारिश ने पांच लोगों की जान ले ली. बुधवार की रात में जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर दीवार गिरने और ठनका गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग जख्मी हो गये. चंडी थाना क्षेत्र के चितरबिगहा गांव में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 4:45 AM

बिहारशरीफ/चंडी/इस्लामपुर : नालंदा में बारिश ने पांच लोगों की जान ले ली. बुधवार की रात में जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर दीवार गिरने और ठनका गिरने की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग जख्मी हो गये. चंडी थाना क्षेत्र के चितरबिगहा गांव में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे युगल केवट के कच्चे खपरैलनुमा मकान पर पड़ोसी धूरी रजक की पुरानी ईंट की दो मंजिला मकान गिर गया. इससे युगल केवट का मकान मलबे में तब्दील हो गया. घर में सो रहे युगल केवट की पुत्री शारदा कुमारी, पांच वर्षीया पुत्र साजन कुमार

नालंदा में बारिश ने ली…
एवं युगल केवट के भाई रामाधीन केवट के 12 वर्षीया पुत्री लक्षमीनी कुमारी की मौत मलबे में दब जाने से हो गयी. इसी हादसे में चार अन्य लोग जख्मी हो गये. घायलों में सरिता देवी, सुनिता कुमारी, राजू कुमार, मल्लू कुमार शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर चंडी के थानाध्यक्ष व सीओ चितर बिगहा गांव पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इधर, इस्लामपुर के पचलोवा गांव में बुधवार की रात ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों में पचलोवा गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद के 19 वर्षीया पुत्र विकास कुमार और उसी गांव के 53 वर्षीय जयराम राम शामिल है. दोनों अपने-अपने खेतों से लौट रहे थे. इसी दौरान जयराम राम पर ठनका गिर गया. पास ही में जा रहे विकास भी इनकी चपेट में आ गया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिला प्रशासन ने इन सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये आपदा राहत कोष से देने की घोषणा की है.
मृत बच्चों के रोते-िबलखते परिजन.
चंडी में दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, चार जख्मी
इस्लामपुर मेें ठनका गिरने से दो की गयी जान

Next Article

Exit mobile version