Advertisement
छात्रा को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, जख्मी
बिहारशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम पुलपर मोहल्ले में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवती को टक्कर मार दिया. इस घटना में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय दुकानदारों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया बताया जाता है कि […]
बिहारशरीफ. नगर थाना क्षेत्र के अति व्यस्तम पुलपर मोहल्ले में शुक्रवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवती को टक्कर मार दिया. इस घटना में युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय दुकानदारों ने खदेड़ कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया
बताया जाता है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद की पुत्री पूनम कुमारी (20 वर्षीय) कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी. युवती जैसे ही पुलपर मोहल्ले में पहुंची, गढ़पर से बालू गिरा कर लौट रहे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद कर घायल पूनम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाकर भरती कराया. ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement