भाकपा माले ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बलिया : पूर्व सांसद सह राजद नेता मो. शाहबुद्दीन की रिहाई के विरोध में बलिया भाकपा माले की ओर से शनिवार को स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालते हुए पटेल चैक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बलिया बीडीओ का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड सचिव मो. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 1:13 AM

बलिया : पूर्व सांसद सह राजद नेता मो. शाहबुद्दीन की रिहाई के विरोध में बलिया भाकपा माले की ओर से शनिवार को स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालते हुए पटेल चैक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बलिया बीडीओ का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड सचिव मो. नूर आलम ने कहा कि जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कॉ. चंद्रशेखर सहित सैकड़ों संख्या में पत्रकार, राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आम जनों के हत्यारे को जेल से रिहा होना नीतीश कुमार की सबसे बड़ी नाकामयाबी रही है. सरकार मृतक के आश्रितों को न्याय दिलाने में विफल रही है.

वहीं माले नेता इंद्रदेव राम ने कहा कि बाढ़पीड़ितों के सवाल पर बात करने से बलिया बीडीओ भाग रहे हैं. राहत समाग्री की वितरण में भारी धांधली की शिकायत मिल रही है. उन्होंने कहा कि बीडीओ की अफसर शाही के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता लगातार आंदालन करेगी. उन्होंने प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक नहीं बुलाये जाने की निंदा की है. मौके पर मुकेश राम, तिलकधरी ठाकुर, संजीत राम, बिपीन राय, भिखन राम, विकास ठाकुर, मो. शोहराब सहित कइ कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version