शताब्दी समारोह में उमड़ी भीड़

बरबीघा : नगर क्षेत्र के गोला पर स्थित तैलिक ठाकुरबाड़ी के स्थापना के शताब्दी समारोह को भव्यता से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. तैलिक चौरासी पंचायत के जिला स्तरीय कमेटी एवं स्थानीय सक्रिय सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था के बीच घोड़े-हाथी-ऊंट एवं गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाल कर नगर क्षेत्र का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 4:02 AM

बरबीघा : नगर क्षेत्र के गोला पर स्थित तैलिक ठाकुरबाड़ी के स्थापना के शताब्दी समारोह को भव्यता से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. तैलिक चौरासी पंचायत के जिला स्तरीय कमेटी एवं स्थानीय सक्रिय सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था के बीच घोड़े-हाथी-ऊंट एवं गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाल कर नगर क्षेत्र का परिभ्रमण किया गया. शोभा यात्रा में हजारों की तादाद में तैलिक समाज के लोग शामिल हुए. जिसमें महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही. शोभा यात्रा के बाद तैलिक पंचायत भवन में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया,

जिसमें समाज के सदस्यों, पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्य आमंत्रित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. प्रसाद वितरण का यह दौर देर शाम तक चलता रहा. संध्याकालीन पूजा-अर्चना के बाद तैलिक समाज के स्थानीय इकाई द्वारा समाज में प्रमुख योगदान देने वाले अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अर्जुन टॉकिज के मालिक मुन्ना साव, उमेश कुमार, शिवपूजन साव, राजीव कुमार रजक, बबली साव, अजय साव, सुजीत साव, सच्चिदानंद मैनेजर, ओम प्रकाश गोदार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बताते चले कि यह ठाकुरबाड़ी अंग्रेजों के शासन काल में ही स्थानीय तैलिक समाज के समृद्ध व्यवसायियों एवं आम सदस्यों के सहयोग से आज ही के दिन मुख्य बाजार में स्थापित किया गया था.

जिसके स्मृति में इस समारोह का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version