नीतीश ही महागंठबंधन के नेता : संजय कांत

बिहारशरीफ : जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजयकांत सिन्हा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागंठबंधन के नेता हैं. बिहार विधान सभा का चुनाव जदयू, राजद एवं कांग्रेस ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिल कर लड़ा. जिससे भाजपा के इरादे की हवा निकल गई. जनता के नीतीश को सरकार बनाने का जनादेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 4:06 AM

बिहारशरीफ : जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजयकांत सिन्हा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागंठबंधन के नेता हैं. बिहार विधान सभा का चुनाव जदयू, राजद एवं कांग्रेस ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिल कर लड़ा. जिससे भाजपा के इरादे की हवा निकल गई. जनता के नीतीश को सरकार बनाने का जनादेव दिया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सांसद शहाबुद्धीन को जमानत न्याययिक प्रक्रिया का हिस्सा है. इस पर बवाल खड़ा करना उचित नहीं है.

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश में भाजपा कभी सफल नहीं हो पायेगी. महागठबंधन चट्टान की तरह एकजुट है और आगे भी रहेगा. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक है. बिहार में कानून का राज कायम करेगा. किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत सरकार नहीं देगी. सरकार पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रही है. ये सब भाजपा को अच्छा नहीं लग रहा है. जनता सब देख रही है. भाजपा की बातों को जनता अब कोई महत्व नहीं देती है.

Next Article

Exit mobile version