अस्थावां : प्रखंड में बाढ़ का कहर इस तरह जारी है कि इसका पानी स्कूल परिसर तक फैल चुका है. प्रखंड अंदी मिडिल स्कूल में पिछले सात दिनों से बाढ़ का पानी घुसा है. लिहाजा स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल बंद हो जाने से बच्चों की पढ़ाई- लिखाई भी पूरी तरह ठप हो गयी है. स्कूल के चारों तरफ पानी ही पानी है. बच्चे चाह कर भी स्कूल तक नहीं पहुंच सकते. स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी है. इस मिडिल स्कूल में आठवीं कक्षा तक बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था है. स्कूल में करीब चार सौ छात्र नामांकित हैं. बाढ़ का पानी स्कूल में जमे रहने से शिक्षक भी परेशान हैं. बाढ़ का पानी की निकास नहीं हो पा रहा है.
अंदी मिडिल स्कूल में घुसा पानी, पढ़ाई ठप सात दिनों से स्कूल बंद
अस्थावां : प्रखंड में बाढ़ का कहर इस तरह जारी है कि इसका पानी स्कूल परिसर तक फैल चुका है. प्रखंड अंदी मिडिल स्कूल में पिछले सात दिनों से बाढ़ का पानी घुसा है. लिहाजा स्कूल को बंद कर दिया गया है. स्कूल बंद हो जाने से बच्चों की पढ़ाई- लिखाई भी पूरी तरह ठप […]
लिहाजा स्कूल में पदस्थापित शिक्षक भी कुछ कर पाने में अपने आप में असमर्थ हैं.
डीईओ से जांच की मांग :
प्रखंड के अंदी मिडिल स्कूल की सचिव कविता देवी ने डीईओ को आवेदन देकर स्कूल में एमडीएम में मनमानी की जांच की मांग की है. साथ ही पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं होने की भी शिकायत की है. स्कूल समिति की सदस्य रानी देवी, मंती देवी,कंचन देवी ने भी इस मामले की जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement