पूजा समिति के सदस्यों ने शहर में किया प्रदर्शन

शहर में प्रदर्शन करते पूजा समिति के सदस्य. बिहारशरीफ : नालंदा जिला पूजा उत्सव समिति के सदस्यों ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया. पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजाने व डीजे पर प्रतिबंध लगाये जाने पर नाराजगी प्रकट की. पूजा समिति के सदस्य भोसू भाई यादव ने कहा कि जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 4:49 AM

शहर में प्रदर्शन करते पूजा समिति के सदस्य.

बिहारशरीफ : नालंदा जिला पूजा उत्सव समिति के सदस्यों ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया. पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर बजाने व डीजे पर प्रतिबंध लगाये जाने पर नाराजगी प्रकट की. पूजा समिति के सदस्य भोसू भाई यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अक्सर तुगलकी फरमान जारी किया जाता है.
वर्तमान समय में गणेश पूजा व प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के फरमान जारी किये गये हैं. जिला प्रशासन के इस फरमान के विरोध में पूजा समितियों के सदस्यों ने कहा कि अब हमलोग उत्सव नहीं शोक दिवस मनायेंगे. उन्होंने जिला प्रशासन से अपने तुगलकी फरमान व आदेश को वापस लेने की मांग की.
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में पूजा समिति के सदस्य सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version