कड़ाह व सालूगंज में डेंगू के मरीज बढ़े
खौफ. जिले में अब तक डेंगू के 48 कन्फर्म मरीज मिले, शहर में 34 व सिलाव में 12 हैं मरीज आये दिन मिल रहे मरीज बिहारशरीफ : तीन साल पहले डेंगू का डंक का कहर जिले के नूरसराय प्रखंड में था. उस साल नूरसराय बाजार में डेंगू पूरी तरह से पांव पसार चुका था. दर्जनों […]
खौफ. जिले में अब तक डेंगू के 48 कन्फर्म मरीज मिले, शहर में 34 व सिलाव में 12 हैं मरीज
आये दिन मिल रहे मरीज
बिहारशरीफ : तीन साल पहले डेंगू का डंक का कहर जिले के नूरसराय प्रखंड में था. उस साल नूरसराय बाजार में डेंगू पूरी तरह से पांव पसार चुका था. दर्जनों लोग इसकी चपेट में आकर बीमार हो गये थे. वहीं इस बार डेंगू का डंक का कहर शहर के सालूगंज व सिलाव में केन्द्रीत है. सिलाव प्रखंड के कड़ाह गांव व शहर के सालूगंज आदि मोहल्लों में पिछले कई दिनों से इसके मरीज मिल रहे हैं. शहर के सालूगंज आदि मोहल्लों व सिलाव के कड़ाह गांव में डेंगू का डंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
जिले में अब तक डेंगू के 48 कंफर्म मरीज मिल चुके हैं. इसके अलावा कई संदिग्ध मरीज भी प्रतिवेदित हुए हैं. कड़ाह व सालूगंज में डेंगू के मरीज आये दिन प्रतिवेदित होने से प्रखंड स्वास्थ्य महकमा से लेकर जिला स्वास्थ्य महकमा की एक तरह से नींद उड़ा रखी है. शहर में 34 व सिलाव प्रखंड में कंफर्म मरीजों की संख्या एक दर्जन पहुंच जाने से जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सकते में है. इससे पहले थरथरी व हरनौत में भी एकझ्रएक मरीज मिल चुके हैं.
विभाग के अधिकारी इसको लेकर अलर्ट हैं. वहां पर मेडिकल टीम को विशेष नजर रखने की हिदायत सिविल सर्जन ने दे रखी है.
इस बार जिले में शहर के सालूंगज व सिलाव के कड़ाह गांव में डेंगू ने अपना पैर पसार रखा है. शहर में अब तक जितने कंफर्म मरीज मिल चुके हैं उसमे से अधिकतर सालूगंज व कंटाही मोहल्ले के ही बताये जाते हैं.
इसके अलावा नीमगंज,पंडितगली ,सोहसराय ,हाजीपुर ,महलपर ,काकोबिगहा ,खंदकपर आदि क्षेत्रों में भी इसके मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि कड़ाह व सालूंगज में फॉगिंग नियमित रूप से कराने की व्यवस्था की गयी है. वहां पर पहले भी इस बार फॉगिंग की गयी है.मेडिकल टीम वहां पर अपनी पैनी नजर रख रही है.
सालूगंज में डेंगू के चार नये मरीज मिले :शहर के सालूगंज मोहल्ले में डेंगू के चार कंफर्म मरीज मंगलवार व बुधवार को मिले हैं. इस तरह सालूगंज मोहल्ले में कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गयी है.
जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज ,पटना के माइक्रोबायोलॉजिस्ट विभाग में उक्त मरीजों के सिरम की जांच के बाद डेंगू कंफर्म होने की पुष्टि की गयी है. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार को दे दी गयी है. संबंधति मरीजों के पास मेडिकल टीम जाएगी.
उन्होंंेने बताया कि डेंगू फीवर से बचाव के लिए शहर में माइकिंग से प्रचार किया जा रहा है. इसके लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. डॉ. कुमार ने बताया कि सोमवार को कड़ाह मोहल्ले में जलजमाव वाले स्थानों पर मिट्टी तेल का छिड़काव किया गया है.