पुलिस चौकी के निकट से बाइक लेकर फरार

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के थतिया गांव स्थित पुलिस जांच चौकी के निकट एसएच 55 पर बुधवार की रात बाइक लिफ्टर गिरोह के सदस्यों ने एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल छीन ली. साथ ही आराम से चलते बने. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के भागने की दिशा में पीछा किया. परंतु वह नहीं मिला. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 1:58 AM

रोसड़ा : थाना क्षेत्र के थतिया गांव स्थित पुलिस जांच चौकी के निकट एसएच 55 पर बुधवार की रात बाइक लिफ्टर गिरोह के सदस्यों ने एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल छीन ली. साथ ही आराम से चलते बने. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरोह के भागने की दिशा में पीछा किया. परंतु वह नहीं मिला. इस संबंध में थतिया वार्ड नं 15 निवासी रामचंद्र महतो का पुत्र पप्पू कुमार ने थाने को आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्राथमिकी में कहा है कि पप्पू का बड़ा भाई पटना से लौटकर रोसड़ा बस स्टैंड से घर फोन कर उन्हें बाइक से घर ले जाने को कहा. पप्पू अपने भाई को लाने के लिए अपनी बाइक से घर से निकला. थतिया पुलिस चौकी के निकट वाहन में चाबी लगा छोड़ कर पेशाब करने लगा. इसी क्रम में रोसड़ा की ओर से दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे. सभी ने वहां रुक कर खड़ी बाइक को जल्दबाजी में स्टार्ट कर वाहन पर सवार होकर भागने लगे. माजरा को समझ जब तक पप्पू कुमार वाहन के निकट दौड़कर पहुंचा तब तक वाहन लिफ्टर बाइक को लेकर बेगूसराय की ओर भाग निकले.

पप्पू ने कहा है कि शोर करते हुए उसका पीछा किया, परंतु सभी भागने में सफल रहे. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुनि सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि वाहन छीनने वाला गिरोह के सभी सदस्य जल्द ही पुलिस गिरफ्त में आ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version