30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का लाभ देने के लिए घूस मांगने वाला लेखापाल गिरफ्तार

नगरनौसा प्रखंड कार्यालय में तैनात थे लेखापाल दस हजार रुपये घूस मांगने लगा आरोप सूचक ने बनायी है वीडियो क्लिप बिहारशरीफ /नगरनौसा : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए दस हजार रुपये घूस मांगने के आरोप में नगरनौसा प्रखंड कार्यालय में तैनात आवास लेखापाल सहायक को गिारफ्तार कर लिया गया है. डीएम […]

नगरनौसा प्रखंड कार्यालय में तैनात थे लेखापाल

दस हजार रुपये घूस मांगने लगा आरोप
सूचक ने बनायी है वीडियो क्लिप
बिहारशरीफ /नगरनौसा : प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए दस हजार रुपये घूस मांगने के आरोप में नगरनौसा प्रखंड कार्यालय में तैनात आवास लेखापाल सहायक को गिारफ्तार कर लिया गया है. डीएम डॉ त्याग राजन के आदेश पर नगरनौसा थाने में एफआइआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई की गयी है. डीएम डॉ त्याग राजन ने बताया कि नगरनौसा के ही एक व्यक्ति ने शिकायत किया था कि आवास लेखापाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के एवज में दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी. शिकायतकर्ता ने प्रमाण स्वरूप अवैध राशि की मांग करते हुए वीडियो क्लीपिंग बना लिया है.
वीडियो क्लीपिंग की जांच करायी गयी. जांच में मामला सत्य पाया गया. श्री राजन ने नगरनौसा के बीडीओ को लेखा सहायक अभिषेक कुमार के खिलाफ एफआइआर करने एवं उसकी संविदा रद्द करने का भी आदेश दिया है. इस मामले की विस्तृत जांच करने का भी आदेश जारी की गयी है. डीएम ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले करने वाले कर्मी को सख्त चेतावनी दी है. नागरिकों से भी अपील ्रकिया है कि किसी भी सरकारी काम में नाजायज राशि न दें.
अगबर कोई नाजायज राशि की मांग करता है तो डीएम के मोबाइल नंबर 9473191214 व डीडीसी के मोबाइल नंबर 9431818350 पर सूचना दें सकते है. सूचक की पहचान को गोपनीय रखी जायेगी. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी तरह की गड़बड़ी को बदारशत नहीं की जायेगी. जिला प्रशासन दलालों पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि लाभुकों की सूची प्रखंड में लगवा दी गयी है. योग्य लाभुकों का सूची में नाम है उसे अपने आप लाभ मिलना तय है. अगर सूची की प्रविष्टि में कोई त्रुटि है तो इस संबंध में दावा आपत्ति दाखिल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें