टेंपो पलटने से आधा दर्जन जख्मी
नूरसराय : स्थानीय प्रखंड के बघाड़ कब्रिस्तान के समीप टेंपो पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं. टेंपो पर सवार लोगों ने बताया कि चंडी के सिरनावां गांव से नूरसराय जाने के क्रम में घटना घटी. घायल लागों में पटना जिले के उस्फा गांव निवासी रणधीर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रंजन […]
नूरसराय : स्थानीय प्रखंड के बघाड़ कब्रिस्तान के समीप टेंपो पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये हैं. टेंपो पर सवार लोगों ने बताया कि चंडी के सिरनावां गांव से नूरसराय जाने के क्रम में घटना घटी. घायल लागों में पटना जिले के उस्फा गांव निवासी रणधीर पासवान के 28 वर्षीय पुत्र रंजन पासवान अपनी पत्नी पूजा देवी को लेताहर करके सिरनावां गांव से उस्फा जा रहा था तथा दूसरा घायल सिरनावां गांव के चंद्र मोहन रविदास के 2 वर्षीय पुत्र श्रीकांत रविदास अपने घर से नूरसराय जा रहा था.
इन दोनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में घायल रंजन की पत्नी पूजा को भी हलकी चोट आयी है. पूजा ने सदर अस्पताल में बताया कि टेंपो चालक काफी छोटा था तथा टेंपो बार-बार बंद हो जा रहा था. अचानक संतुलन खो देने से टेंपो अपने आप तीन पलटनी खाकर गड्ढे में पलट गया.