संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक राजीव रंजन.
Advertisement
केंद्र के बूते ही बिहार का विकास संभव:राजीव
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक राजीव रंजन. बिहारशरीफ : पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण ही बिहार का विकास हो रहा है. केंद्र सरकार का नारा है, सबका साथ सबका विकास इसी नीति पर काम भी हो रहा है. बिहार ने जो सात निय काम करने की […]
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्र सरकार के कारण ही बिहार का विकास हो रहा है. केंद्र सरकार का नारा है, सबका साथ सबका विकास इसी नीति पर काम भी हो रहा है. बिहार ने जो सात निय काम करने की बात कह रही है उसे छह तो केंद्र का ही है. सिर्फ एक योजना बेरोजगारों की हर महीने एक हजार रुपये दिये जाने की बात बिहार की अपनी सोच है. उनका कहना है कि बिहार की आर्थिक स्थिति दैन्नीय है. जो भी विकास हो रहा है वह केंद्र की बदौलत.
वर्ष 2015-16 में अपने स्त्रोंत से 30 हजार 875 करोड़ रुपये आय का लक्ष्य राज्य सरकार ने रखा था. जबकि लक्ष्य के 25489 करोड़ रुपये ही संग्रह कर पाया. दूसरी तरफ वेतन,पेेंशन व उधारी देने के लाले पड़े रहे हैं. वेतन मद में 18 हजार करोड़ रुपये,पेंशन पर 16 हजार करोड़ व उधारी पर 12 हजार करोड़ खर्च है. विकास करना है तो सबसे पहले अपनी आय बढ़ानी चाहिए. कम से कम वेेतन,पेंशन व उधारी पैसा आ सकें. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर पूरे देश का विकास हो रहा है. नगरों व पंचायतों के विकास के लिए एक साल में पैसा दिया गया है.
जितना आजादी के बाद नहीं दिया गया. इस मौके पर भाजपा नेता राजेश्वर प्रसाद सिंह,छोटे मुखिया,रीना देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement