अब चोरी की बिजली से नहीं जगमग हो सकेंगे पंडाल

बिहारशरीफ : दशहरा पूजा के अवसर पर बनने वाले पंडालों को अनिवार्य रूप से बिजली का कनेक्शन लेना होगा. बिजली का कनेक्शन नहीं लेने पर बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर विभाग की ओर से भारी भरकम जुर्माना किया जा सकता है. बिजली का कनेक्शन पूजा समिति के अध्यक्ष अथवा सचिव के नाम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 4:51 AM

बिहारशरीफ : दशहरा पूजा के अवसर पर बनने वाले पंडालों को अनिवार्य रूप से बिजली का कनेक्शन लेना होगा. बिजली का कनेक्शन नहीं लेने पर बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर विभाग की ओर से भारी भरकम जुर्माना किया जा सकता है. बिजली का कनेक्शन पूजा समिति के अध्यक्ष अथवा सचिव के नाम से लिया जा सकता है. विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में दशहरा पूजा के अवसर कई दर्जन भव्य पंडाल बनाये जाते हैं.

इन पूजा समितियों द्वारा पांच किलोवाट से लेकर 10 और 15 किलोवाट तक बिजली का उपयोग किया जाता है. अभी तक पूजा पंडालों के लिए कनेक्शन के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. शहरी क्षेत्र में ही करीब दो दर्जन से अधिक पूजा समितियां हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं. विभाग इस बार पूजा पंडालों पर कड़ी नजर रखने की तैयारी में है. बिजली का कनेक्शन नहीं लेने पर बिजली का उपयोग करते पकड़े जाने पर 25 से 30 हजार रुपये का जुर्माना हो सकता है.

सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार मिलेगा कनेक्शन
दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षित,निर्बाध व सुगम तरीके से विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग ने आवश्यक कदम उठाते हुए कई निर्देश जारी किये हैं. सभी पूजा पंडालों को संलग्न सर्विस कनेक्शन चार्ज के अनुसार ही विद्युत संबंध दिया जायेगा. साथ ही यह सुनिि›त किया जायेगा कि कोई भी पूजा पंडाल बिना विद्युत संबंध के न रहे. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता ने सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंताओं को पत्र लिख कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. सहायक अभियंताओं को भेजे गये पत्र में सभी पूजा पंडालों को इंडियन इलेक्ट्रिसिटी रुल्स 1965 में वर्णित विद्युत सुरक्षा संबंधित मानकों का अनुपालन करने पर ही विद्युत संबंध देने का निर्देश दिया गया है. बनने वाले पंडालों को ओवर हेड लाइन से न्यूनतम दूरी बनाये रखने को कहा गया है.
लाइन पंडाल से दूरी
एलटी लाइन – 1.2 मीटर
11 केवी लाइन -1.2 मीटर
33 केवी लाइन -2 मीटर
पूजा के दौरान तीन शिफ्टों में काम करेगा कंट्रोल रूम
दुर्गा पूजा के दौरान अवर प्रमंडल अंतर्गत तीन शिफ्टों में कंट्रोल रूम का संचालन सुनिि›त किया जायेगा. इसमें शिफ्ट वाइज प्रतिनियुक्त कर्मचारी, पदाधिकारी की सूची व दूरभाष संख्या अंकित रहेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पूजा पंडालों को बिना कनेक्शन लिये बिजली का उपयोग नहीं करना है. उन्हें बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य है. पूजा पंडालों से कनेक्शन के लिए आवेदन लेना शुरू हो गया है. लोड के अनुसार पंडालों को बिजली का कनेक्शन लेना होगा. बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा भारी जुर्माना भरना पड़ेगा. -शिव शंकर साहनी, कार्यपालक अभियंता, बिहारशरीफ

Next Article

Exit mobile version