हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन व जमा भीड़.
Advertisement
पंचाने नदी में डूबने से छात्र की मौत
हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन व जमा भीड़. बिहारशरीफ/रहुई : रहुई थाने के दुलचंदपुर गांव के चचरीपुर के पास पंचाने नदी में डूबने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. उसकी पहचान दुलचंदपुर गांव निवासी सुशील कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. वह सुपासंग हाइस्कूल का छात्र था. […]
बिहारशरीफ/रहुई : रहुई थाने के दुलचंदपुर गांव के चचरीपुर के पास पंचाने नदी में डूबने से 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. उसकी पहचान दुलचंदपुर गांव निवासी सुशील कुमार के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है. वह सुपासंग हाइस्कूल का छात्र था. तीन घंटे बाद गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया. मृतक छात्र की मां श्यामु देवी ने बताया कि गुरुवार को बिट्टू केतारी (गन्ना) तोड़ कर लाने की बात कहर कर घर से निकला. इसके बाद पता चला कि चचरी पुल के पास वह नदी में स्नान कर रहा है.
नदी में नहाने के दौरान वह धारा के बीच भौरी में फंस गया और डूब गया. पास ही में स्नान कर रहे लड़कों ने शोर मचा कर ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना सीओ व बीडीओ को दी. उसके बाद गोताखोर को बुलाया गया. करीब तीन घंटे के बाद बिट्टू के शव को नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बाद मां श्यामु देवी, पिता सुशील कुमार व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बिट्टू तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था.
सुपासंग हाइस्कूल का छात्र था बिटू
स्कूल से लौटने के बाद केतारी तोड़कर लाने की बात कह कर घर से निकला था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement