राजगीर : एसडीएम ने कहा कि किसी भी कीमत पर बगैर लाइसेंस और अनुमति नहीं निकाल सकते जुलूस प्रदर्शन, तेज आवाज में नहीं बजेंगे डीजे,पूजा पंडाल स्थल पर सभी वोलेंटियर को होगा अपना ड्रेस कोडट और आइडी, पूजा में सभी पंडालों में लगे रहेंगे अग्निशमन यंत्र एवं विशेष आपदा से बचाव के सभी संसाधन मौजूद हो.
किसी की आपत्तिजनक चीजों का प्रयोग या उद्घोषणा,पंडाल में महिला-पुरुषों के लिए पूजा और दर्शन की अलग व्यवस्था,सुरक्षा,सफाई, बिजली,होगी चाक-चौबंद व्यवस्था,पंडाल के पास किसी कीमत पर नंगा तार नहीं रहेंगे, जिस पंडाल का विधिवत विद्युत कनेक्शन और अग्निशमन उन्हें नहीं नहीं मिलेगा लाइसेंस, जिस समिति को जिस जगह विसर्जन स्थल अंकित होगा और जो मार्ग निर्धारित होंगे उसी का लाइसेंस मिलेगा. एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने कहा कि पंडाल और बेहतर करने वाले को अनुमंडल प्रशासन उसे सम्मानित करेगी. उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी,
अनुमंडल अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित किया कि चिकित्सा दल और संसाधित एंबुलेंस पूरी तरह तैयार रखे. डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि 28 सितंबर तक सभी समिति वाले अपना-अपना आवेदन फॉर्मेट में भर कर दे दें. फार्म थाने से लोग नि:शुल्क ले लें. नगर प्रबंधक विनय रंजन ने कहा कि सफाई की होगी समुचित व्यवस्था,सभी खंभों पर जलेंगी लाइटें, लोगों से मांगा सुझाव. डॉ. उमेश चंद्र ने कहा कि संसाधित एंबुलेंस और स्वास्थ्य कर्मी टीम वाइज रहेंगे तैयार, बैठक में इंस्पेक्टर उदय शंकर, विद्युत सहायक अभियंता,अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र प्रसाद,वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार,मीरा कुमारी, कैलाश नाथ झा,राजेश रंजन सिंह,उमराव प्रसाद,पिंकु सिंह,गोपाल भदानी,श्यामदेव राजवंशी,बबलू,बादल कुमार, परमानंद कुमार, संतोष कुमार,रफीक खान, वकील खान आदि महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे.