पुलिस को चकमा देकर बेउर जेल का कैदी फरार
पुलिस अभिरक्षा में श्राद्धकर्म में शामिल होने पटना से आया था कैदी बिहारशरीफ : दुष्कर्म के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद एकंगरसराय के घुरगांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र व कैदी राहुल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. चार दिन पूर्व राहुल कुमार कोर्ट के आदेश पर अपने चाचा के श्राऋ […]
पुलिस अभिरक्षा में श्राद्धकर्म में शामिल होने पटना से आया था कैदी
बिहारशरीफ : दुष्कर्म के आरोप में पटना के बेउर जेल में बंद एकंगरसराय के घुरगांव निवासी उमेश प्रसाद के पुत्र व कैदी राहुल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. चार दिन पूर्व राहुल कुमार कोर्ट के आदेश पर अपने चाचा के श्राऋ कर्म में शामिल होने के लिए पुलिस अभिरक्षा में धुरगांव आया था. चाचा का कोई संतान नहीं होने के कारण राहुल को पिंड दान करना था. रविवार को चाचा का पिंड दान हो रहा था. पिंड दान के दौरान राहुल के माता पिता ने पुलिस वालों से आग्रह किया कि हिंदु धर्म में हथकड़ी के साथ पिंड दान करने पर मनाही है.
इसलिए राहुल की हथकड़ी खोल दिया जाये. माता पिता के इस आग्रह पर पटना से आयी पुलिस ने राहुल की हथकड़ी खोल दी थी. पिंड दान के दौरान मौका देखकर राहुल फरार हो गया. इस संबंध में पटना से आयी पुलिस के एएसआई ने एकंगरसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कैदी राहुल को भगाने के आरोप में उसके माता पिता व भाई को अभियुक्त बनाया है. एकंगरसराय के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया है. पटना पुलिस गिरफ्तार चंदन कुमार को अपने साथ ले कर पटना चली गयी है.