शहर में मिले डेंगू के दो मरीज, हड़कंप
बिहारशरीफ : सोमवार को शहर में डेंगू के दो नये मरीज फिर मिले. नालंदा मेडिकल कॉलेज ,पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संबंधित मरीजों के ब्लड के नमूने के एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि की गयी है. शहर के चौखंडीपर व शेरपुर मोहल्लों में एक-एक डेंगू के कंफर्म मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. […]
बिहारशरीफ : सोमवार को शहर में डेंगू के दो नये मरीज फिर मिले. नालंदा मेडिकल कॉलेज ,पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संबंधित मरीजों के ब्लड के नमूने के एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि की गयी है. शहर के चौखंडीपर व शेरपुर मोहल्लों में एक-एक डेंगू के कंफर्म मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. मनोरंजन कुमार ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज ,पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य विभाग को यह सूचना दी गयी है.
कड़ाह में तीन संदिग्ध मरीजों की हुई पहचान
श्री कुमार ने बताया कि सिलाव प्रखंड के कड़ाह गांव में सोमवार को डेंगू के तीन संदिग्ध मरीज मिले हैं. संबंधित मरीजों के ब्लड के सिरम लिये गये हैं. जिसे एलाइजा जांच के लिए पटना भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित मोहन प्रसाद कड़ाह गांव का दौरा कर डेंगू का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने से अपील की है कि घरों में जलजमाव व गंदगी नहीं होने दें.
प्रभारी को निर्देश दिया कि डेंगू बचाव के लिए गांव की गलियों में बैनर-पोस्टर लगाएं ताकी लोगों में जागरूकता आ सके. उन्होंने सिलाव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से भेंटकर कड़ाह गांव में नियमित रूप से फॉगिंग का आग्रह किया.