लगेंगे 29 नये ट्रांसफॉर्मर पहल. निर्बाध बिजली के लिए 10 करोड़ की योजना पर हो रहा काम

43 किमी एलटी व 11.5 किमी एचटी का होगा कवर वायर युद्ध स्तर पर कार्य जारी, डीएम खुद कर रहे मॉनीटरिंग शेखपुरा : जिले में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं. लो वोल्ट की समस्या, टोका सिस्टम पर पाबंदी से लेकर निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए लगभग दस करोड़ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:18 AM

43 किमी एलटी व 11.5 किमी एचटी का होगा कवर वायर

युद्ध स्तर पर कार्य जारी, डीएम खुद कर रहे मॉनीटरिंग
शेखपुरा : जिले में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं. लो वोल्ट की समस्या, टोका सिस्टम पर पाबंदी से लेकर निर्बाध और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति के लिए लगभग दस करोड़ की योजना के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
खास बात यह है कि जिले में दोनों शहरी क्षेत्र बरबीघा और शेखपुरा के लिए कवर वायर और ट्रांसफाॅर्मर की कमी दूर करने वाली इस योजना के लिए जिलाधिकारी स्वयं ही प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे काम का फायदा लोगों को इसी दशहरा पूजा में मिल सकेगा. पूजा पंडालों के समक्ष प्राथमिकता के आधार पर एलटी एवं 11 हजार उच्च क्षमता के विद्युत तार लगाये जा रहे हैं. इसे पूजा के दौरान चालू भी कर दिया जायेगा.
दो फेज में हो रहा काम : निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति की दिशा में जिला मुख्यालय शेखपुरा शहर में दो चरणों में काम किया जा रहा है. पहला चरण दुर्गापूजा को देखते हुए पूजा पंडालों को प्राथमिकता देकर मुख्य मार्गों को प्राथमिकता दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर पूजा बाद शहर की गलियों के अंदर कवर वायर लगाने का काम होगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एलटी के लिए शेखपुरा शहर के 24 में से 23 किमी पर कवर वायर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही 11 हजार वोल्ट तार के लिए 06 में से 04 किमी में कवर वायर लगाने का काम पूरा कर लिया गया है.
क्या है योजना
शहरी क्षेत्र बरबीघा एवं शेखपुरा को मिला कर 43 किमी एलटी यानी 440 वोल्ट कवर वायर एवं 11.5 किमी 11 हजार उच्च प्रवाही विद्युत कवर वायर लगाया जाना है. इसके साथ ही 29 नये ट्रांसफाॅर्मर भी लगाये जायेंगे. इस योजना के तहत शेखपुरा जिला मुख्यालय में 24 किमी एलटी एवं 06 किमी 11 हजार वोल्ट के कवर वायर लगाये जाने का प्रस्ताव है, जबकि जिला मुख्यालय में 16 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाने हैं. इसी प्रकार बरबीघा में एलटी तार लगभग 19 किमी, 11 हजार के कवर वायर लगभग 04 किमी व 19 ट्रांसफाॅर्मर लगाये जाने हैं.
क्या मिलेगा लाभ
शहर की घनी आबादी में अक्सर लो वोल्ट की समस्या बनी रहती है. टोला सिस्टम से अक्सर तार गिरने से दुर्घटनाओं की भी समस्या बनी रहती थी. लेकिन, कवर वायर लग जाने के बाद इन सभी समस्याओं से निजात मिल जायेगी. इसके साथ ही लोगों को नियमित रूप से बिजली का भी लाभ मिल सकेगा. शहर में एलटी का पुराना तार अभी नहीं हटाया जायेगा, जब तक कवर वायर पूरी तरह से नहीं चालू किया जा सकेगा. उसे विकल्प के रूप में चालू रखा जायेगा. एचटीएमएल नामक कंपनी द्वारा किये जा रहे काम को बहुत जल्द ही फाइनल टच दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version