8.64 करोड़ के गबन का आरोपित हुआ गिरफ्तार

बिहारशरीफ/हरनौत (नालंदा) : हरनौत प्रखंड के खरुआरा गोदाम से आठ करोड़ 64 लाख के सीएमआर गबन के मामले में आरोपित गोदाम प्रभारी सह कार्यपालक सहायक अभितेश गुंजा राव को चेरो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम के निर्देश पर गबन के आरोप में मिलर एवं गोदाम प्रभारी के खिलाफ एसएफसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 6:22 AM

बिहारशरीफ/हरनौत (नालंदा) : हरनौत प्रखंड के खरुआरा गोदाम से आठ करोड़ 64 लाख के सीएमआर गबन के मामले में आरोपित गोदाम प्रभारी सह कार्यपालक सहायक अभितेश गुंजा राव को चेरो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम के निर्देश पर गबन के आरोप में मिलर एवं गोदाम प्रभारी के खिलाफ एसएफसी के जिला प्रबंधक ने चेरो ओपी में पांच सितंबर 2016 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले के आरोपित मिलर को चेरो पुलिस ने छह सितंबर 2016 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उस वक्त से गोदाम प्रभारी फरार चल रहे थे. मंगलवार को चेरो के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गोदाम प्रभारी अभितेश गुंजा राव के सोहसराय के बंधु बाजार में स्थित उनके पैतृक घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version