डूबने से बच्ची की मौत

सिलाव : थाना के भूई गांव के मो. कमालुद्दीन की आठ वर्षीय पुत्री रूकसाद की मौत पईन में डूब जाने से शनिवार को दोपहर में हो गयी. रूकसाद एवं उसकी चचेरी बहन अशरफी खातून बकरी चराने के लिए गांव के बगल में पैन के किनारे गयी थी. अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह पैन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 3:28 AM

सिलाव : थाना के भूई गांव के मो. कमालुद्दीन की आठ वर्षीय पुत्री रूकसाद की मौत पईन में डूब जाने से शनिवार को दोपहर में हो गयी. रूकसाद एवं उसकी चचेरी बहन अशरफी खातून बकरी चराने के लिए गांव के बगल में पैन के किनारे गयी थी. अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह पैन में जा गिरी. बहन को डूबते देखा तो शोर मचायी. शोर मचाने के बाद गांव के लोगों ने बच्ची को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची को जब तक पानी से बाहर निकाला तब तक बच्ची मृत हो चुकी थी.

इस घटना की जानकारी सिलाव थाना को दिया गया. जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर एसआइ नंद किशोर पांडे पहुंच कर बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी सूचना अंचलाधिकारी राजगीर सतीश कुमार को दिया गया. उन्होंने आपदा प्रबंधन नियम के तहत 4 लाख देने की बात कही. भुई पंचायत के मुखिया सुप्रिया सिन्हा, नवीन कुमार मांझी, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति पिंटू कुमार, सुधीर कुमार, संतोष कुमार एवं वार्ड सदस्य मोहम्मद कैशर जाकर बच्ची के परिवार को सांत्वना दी.

लोगों ने बताया कि मृतक के पिता की मौत दो साल पहले हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version