दहेज के लिए पत्नी की हत्या
शव को खंधे में फेंका शुक्रवार को ही विदा करा कर पति ले गया था अपने घर मृतका के पिता ने दामाद सहित तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी बिहारशरीफ/नगरनौसा : पति महज पलंक, टेबल और कुरसी नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या कर शव को खंधे में फेंक दिया. मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के […]
शव को खंधे में फेंका
शुक्रवार को ही विदा करा कर पति ले गया था अपने घर
मृतका के पिता ने दामाद सहित तीन के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
बिहारशरीफ/नगरनौसा : पति महज पलंक, टेबल और कुरसी नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या कर शव को खंधे में फेंक दिया. मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के प्रेमन बिगहा गांव में प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतका के पिता नूरसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी विनोद राय ने नगरनौसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने दामाद, समधी व अन्य को अारोपित बनाया है. 20 जून 2014 को उनकी पुत्री अमृता कुमारी की शादी नगरनौसा थाना क्षेत्र के प्रेमन बिगहा गांव निवासी अमोद राम के पुत्र विपिन राम के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप सारी सामग्री दी.
लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद से अमृता कुमारी के ससुराल वाले पलंग, टेबल व कुरसी की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. शुक्रवार की सुबह दामाद विपिन कुमार उनकी पुत्री को विदा करा कर प्रेमन बिगहा ले गया था. उसी दिन दोपहर में नगरनौसा पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि आपकी पुत्री अमृता का शव खंधे में फेंका मिला है. मृतका के पिता विनोद राम ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका दामाद,समधी व समधिन ने साजिश के तहत मिल कर अमृता की हत्या कर दी है.
नगरनौसा के थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति विपिन राम को गिरफ्तार कर लिया है. यहां बता दें कि थाना क्षेत्र के गढ़िया पर गांव क मोगला खंधा से शुक्रवार की दोपहर में पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के प्रेमन बिगहा गांव निवासी 25 वर्षीय विपिन राम की 21 वर्षीया पत्नी अमृता कुमारी उर्फ मीना देवी के रूप में की गयी थी.