profilePicture

कोताही पर करें कार्रवाई: डीएम

समीक्षा. प्रभारी समेत पांच कर्मियों के वेतन काटने का आदेशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा फिर गर्म, यूपीएस के विरोध में क्यों हैं कर्मचारी संगठनSarada Muraleedharan: काला स्किन कलर बना भेदभाव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2016 5:04 AM

समीक्षा. प्रभारी समेत पांच कर्मियों के वेतन काटने का आदेश

तीन दिन लगातार विलंब से पहुंचने पर कटेगा एक दिन का वेतन
बिहारशरीफ : डीएम डॉ. त्यागराजन ने हिलसा पीएचसी प्रभारी समेत पांच कर्मियों के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी है. लेटलतीफी अब नहीं चलेगी. तीन दिन लगातार विलंब से ड्यूटी पहुंचने वाले डॉक्टरों व कर्मियों के एक दिन के वेतन काटने का आदेश डीएम ने सीएस को दिया. डीएम डॉ त्यागराजन ने सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में यह निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन ने पाया कि सरमेरा,रहुई,बिंद
सदर बिहारशरीफ व हिलसा पीएचसी टीकाकरण के मामले में प्रदर्शन अच्छा नहीं है. उक्त पीएचसी के प्रभारियों से जवाब तलब किया तथा हिलसा पीएचसी के प्रभारी के एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी. बेन,हरनौत,रहुई व नूरसराय के स्वास्थ्य प्रबंधकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी. काम में लापरवाही बरतने के आरोप में हरनौत के स्वास्थ्य प्रबंधक के सितंबर माह के वेतन में दस प्रतिशत की कटौती कर दी. डीएम ने सीएस को निर्देश दिया कि काम में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों व कर्मियों पर कार्रवाई करे. कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटें.
गाइड लाइन के मुताबिक करें दवा की खरीदारी
डीएम डॉ. त्यागराजन ने सिविल सर्जन व डीपीएम को निर्देश दिया कि सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ही जीवनरक्षक दवाओं की खरीदारी करें और अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराएं. डॉक्टरों की उपस्थिति रोस्टर के अनुरूप सुनिश्चित कराएं और बायोमीट्रिक मशीन के आधार पर वेतन का भुगतान करें. अगर कोई डॉक्टर या कर्मी लगातार तीन दिन विलंब से आये तो उसके एक दिन का वेतन काटें. मरीजों से अच्छा व्यवहारे करें और अस्पताल में उपलब्ध सुविधा के अनुरूप सेवा अवश्य प्रदान करें. हर माह बेहतर काम करने वाले पांच डॉक्टरों व सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले पांच डॉक्टरों को चिंहित करें.
ओवरऑल रैकिंग में तीन पीएचसी का प्रदर्शन खराब
समीक्षा के दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन ने ओवरऑल रैकिंग में जिले के तीन पीएचसी का प्रदर्शन बेहद खराब पाया.
जिसमें करायपरशुराय,बेन व हिलसा पीएचसी शामिल हैं जबकि हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल,बिन्द व एकंगरसराय पीएचसी का प्रदर्शन सबसे अच्छा पाया गया.
करायपरशुराय पीएचसी में भाड़े पर एम्बुलेंस रखने को कहा. जिले में परिवार नियोजन की प्रगति पर डीएम ने नाराजगी जतायी. डीएम ने इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए कदम उठाने को कहा.
ऑपरेशन में लापरवाही नहीं बरतें और योजना में जो अनुदान देय हो उसे तुरंत भुगतान करें. गर्भवती माताओं की देखभाल सही तरीके से करें और जांच पर विशेष ध्यान दें.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में डॉक्टरों को टास्क देते डीएम डॉ त्यागराजन.
जिले में 127 डेंगू व 23 चिकिनगुनिया के मामले आये
समीक्षा के दौरान डीएम ने यह पाया कि अब तक जिले में कालाजार के 16, डेंगू के 127 व 23 चिकिनगुनिया के मामले आये हैं. डीएम ने कहा कि मरीजों का उचित इलाज तथा प्रभावित इलाकों में दवा का छिड़काव पर विशेष ध्यान दें.डीएम ने सभी डॉक्टरों को बताया कि दशहरा एवं मुहर्रम के वजह से सभी अस्पताल 24 घंटे कार्यरत रहेंगे . सभी डॉक्टर अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे. सबकी छुट्टी रद्द कर दी गयी है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह, वरीय उपसमाहर्ता ब्रृजेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललित मोहन प्रसाद,डीआईओ डॉ. राजेन्द्र चौधरी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र कुमार, डीपीएम डॉ. ज्ञानेन्द्र शेखर,डीपीआरओ लाल बाबू सिंह,सीडीपीओ, हेल्थ मैनेजर व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version