19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा व मुहर्रम पर थर्ड आइ की नजर

सुरक्षा कड़ी. शहर के 57 संवेदनशील जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी 23 स्थानों पर बनाये जा रहे वाच टावर बिहारशरीफ : दुर्गापूजा व मुहर्रम त्योहारों के दौरान गलत हरकत करने पर आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान थर्ड आइ से नजर रखी जायेगी. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना […]

सुरक्षा कड़ी. शहर के 57 संवेदनशील जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी

23 स्थानों पर बनाये जा रहे वाच टावर
बिहारशरीफ : दुर्गापूजा व मुहर्रम त्योहारों के दौरान गलत हरकत करने पर आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. दुर्गापूजा व मुहर्रम के दौरान थर्ड आइ से नजर रखी जायेगी. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पक्की व्यवस्था की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पकड़ी निगरानी रखने और उनके विरुद्ध प्रभावकारी ढंग से कार्रवाई करने की व्यवस्था की गयी है. भीड़वाली जगहों पर विधि व्यवस्था बनाने के लिए संवेदनशील 57 जगहों पर सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. नजारत उपसमाहर्ता नालंदा को पांच अक्तूबर तक इन सभी 57 जगहों पर सीसीटीवी लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. प्रमंडलीय अभियंता को दूरभाष से संपर्क कर नजारत उपसमाहर्ता को चिह्नित 57 स्थानों पर सीसीटीवी लगाने का आदेश दिया है. सीसीटीवी की मॉनीटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है.
पुलिस केंद्र नालंदा के परिचारी प्रवर इन सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है. दुर्गापूजा एवं मुहर्रम त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, भीड़ भाड़वाली जगहों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के 23 स्थानों पर वाच टॉवर बनाये जा रहे हैं. ससमय वाच टॉवर स्थापित करने के लिए नजारत उपसमाहर्ता को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है.
वाच टावर में चार से पांच लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलग- बगल में प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस बल समय- समय पर वाच टावर पर बैठ कर स्थिति का जायजा लेंगे. कहीं किसी जगह पर कुछ गड़बड़ी होने की आशंका नजर में आते ही तुरंत वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देंगे. वे अपने विवेक से भी उक्त स्थल पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी माइक सिस्टम का उपयोग करेंगे. वाच टावर पर चारों तरफ हैलोजन लाइट, जेनरेटर, माइक सिस्टम एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था नजारत उपसमाहर्ता करेंगे.
जुलूस पर होगा नियंत्रण : दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के अवसर पर 12 से 13 अक्तूबर तक काफी संख्या में प्रतिमा विसर्जन जुलूस तथा अखाड़ा निकाले जाते हैं. इन जुलूसों पर प्रभावकारी नियंत्रण रखने एवं उन्हें सुव्यवस्थित ढंग से पास कराने के उद्देश्य से पूरे जिले में पुलिस एक्ट की धारा 30 (2) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग से आदेश निकाला गया है.
कोई भी जुलूस बिना पूर्व लाइसेंस लिये नहीं निकाले जा सकते हैं. ऐसे जुलूसों के लिए लाइसेंस की मंजूरी पुलिस उपाधीक्षक के स्तर से दी जायेगी. लाइसेंस देते समय जुलूस के मार्ग के बिंदु पर पूर्णत: संतुष्ट हो लेंगे. थानाध्यक्ष जुलूस का आवेदन पत्र को अग्रसारित करते समय प्रत्येक जुलूस के लाइसेंस से दस-दस जवाबदेह व्यक्ति का नाम अंकित करेंगे तथा जुलूस में शामिल वाहनों पर अनुमान्य माइक की संख्या भी अंकित करेंगे. प्रत्येक प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवं अखाड़ा के साथ एक- एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति भी करना सुनिश्चित करेंगे.
विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थल
बिहार थाना क्षेत्र : बनौलिया, बनौलिया मोड़, महलपर, शालूगंज, मणिराम अखाड़ा, नदी मोड़, बड़ी दरगाह, कटरापर, जामा मसजिद, पुल पर, निचली खंदक, खंदकपर, नयी सराय मोड़, अम्बेर, शेखाना, छज्जु मोहल्ला, कागजी मोहल्ला, एतवारी बाजार, भैंसासुर, धनेश्वर घाट, इमादपुर, गढ़पर, रेलवे स्टेशन मोड़, नरसलिगंज, कल्याणपुर, झींगनगर, सब्जी बाजार, शकुनत, बैगनाबाद, बनौलिया मंदिर
सोहसराय थाना क्षेत्र : मोगलकुआं, खासगंज, बंधु बाजार, महुआ टोला, सोहडीह, महुआहर, कटहल टोला, बीच बाजार, बसार बिगहार, हव्वीपुरा
लहेरी थाना क्षेत्र : कटरापर दुर्गा स्थान, सब्जी बाजार चौक, बांस दरवाजा मोड़, नदी मोड़, गगनदीवान, आलमगंज, लहेरी मोहल्ला, नालंदा महिला कॉलेज, भरावप२ी, रांची रोड सरकारी बस स्टैंड, भैंसासुर देवी स्थान, कमरुद्दीन गंज, बड़ी पहाड़ी
दीपनगर थाना क्षेत्र : देवी सराय, मघड़ा शितला मंदिर, दीपनगर बाजार, राणा बिगहा मोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें