राजबल्लभ की बेल से पीड़िता को जान का खतरा: राजीव रंजन
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक राजीव रंजन व अन्य . संवेदनहीन हो गयी है राज्य सरकार बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजवल्भ यादव के बेल मिलने से पीड़िता दहशत में है. एसएमएस करके लोगों को जानकारी दी है कि उसकी जान को खतरा है. […]
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक राजीव रंजन व अन्य .
संवेदनहीन हो गयी है राज्य सरकार
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजवल्भ यादव के बेल मिलने से पीड़िता दहशत में है. एसएमएस करके लोगों को जानकारी दी है कि उसकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा पीड़िता की रक्षा करने की उपाय की जाये, ताकि उसका डर समाप्त हो सकें.
उसके पूरे परिवार के लोगों में भी डर बना है कि अब उस पर दवाब बनाने की कोशिश करेगा. बेल मिलने से पीड़िता की स्थिति और खराब हो गयी है. बिहारशरीफ स्थित महिला थाना 15/16 के तहत पास्कों में मामला चल रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण में राज्य सरकार की भूमिका गैर जिम्मेराना है. यही कारण है न्याय मिलने के स्थान पर मुख्य आरोपित को बेल मिल गया है. वही सह आरोपित का बेल रिजेक्ट हो गया.
राज्य सरकार के वकील के द्वारा कोर्ट में पीड़िता का पक्ष ढंग से नहीं रखने का भी आरोप लगाया है. बिहार के जनता विपक्ष के द्वारा मामले को उठाये जाने पर सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सात अक्तूबर को सुनवाई की तिथि तय की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मामलों में संवेदनहीन है. चाहे शराबबंदी कानून का हो,शहाबुद्दीन व राजवल्लभ प्रकरण का हो सभी में तत्परता दिखायी जाती तो आज बिहार की किरकिरी देश में नहीं होती.
भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सभी मामलों में कार्रवाई नहीं करना चाहती है. हमेशा गलत निर्णय लेती है. इसके बाद प्राचित करने के लिए अन्य सहारा लेती है. इस मौके पर भजपा नेता छोटे मुखिया, राजेश्ववर सिंह अभिराम गौरव, जिप सदस्य अनिरूद्व कुमार, रीना देवी आदि मौजूद थे.