बिहारशरीफ : जिले के सिलाव पीएचसी का सिविल सर्जन ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित पाये गये. सीएस डॉ सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि चार अक्तूबर को सिलाव पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया था. इस दौरान अस्पताल परिसर में 102 एम्बुलेंस खड़ी पायी गयी. एम्बुलेंस के पीछे गेट का शीशा टूटा पाया गया. इसे शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश उन्होंने पीएचसी प्रभारी को दिया. सीएस डॉ सिंह ने निरीक्षण के दौरान ही सिलाव प्रखंड के डेंगू प्रभावित कड़ाह गांव की स्थिति के बारे अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की.
इस पर प्रभारी ने सीएस को बताया कि कड़ाह गांव में डेंगू नियंत्रण में है. सीएस डॉ सिंह ने उन्हें निर्देश दिया कि डेंगू बीमारी पर अपनी पैनी नजर रखें. कड़ाह में चालू हेल्थ कैंप के बारे में भी जानकारी ली. मालूम हो कि सिलाव के कड़ाह में डेंगू व चिकिनगुनिया के कई मरीज अब तक प्रतिवेदित हुए हैं. इसके मद्देदजर पीड़ितों के इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर वहां पर हेल्थ कैंप की व्यवस्था कर रखी है.