गोलीबारी में बाल-बाल बचे
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज घटना पूर्व के विवाद को लेकर हुई हिलसा : लसा-चिकसौरा सड़क मार्ग में बीते रात अपराधियों द्वारा एक स्काॅर्पियो पर सवार लोगों पर गोलीबारी किया. जिसे लोग बाल बाल बचे. जबकि स्काॅर्पियो का शीशा चकनाचुर हो गया. इस घटना में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज […]
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
घटना पूर्व के विवाद को लेकर हुई
हिलसा : लसा-चिकसौरा सड़क मार्ग में बीते रात अपराधियों द्वारा एक स्काॅर्पियो पर सवार लोगों पर गोलीबारी किया. जिसे लोग बाल बाल बचे. जबकि स्काॅर्पियो का शीशा चकनाचुर हो गया.
इस घटना में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि बीते गुरुवार की देर रात हिलसा थाना क्षेत्र के कौशीक नगर गांव निवासी राम ईश्वर प्रसाद के पुत्र बिरेंद्र कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ स्काॅर्पियो से चिकसोरा की ओर जा रहे थे. तभी हिलसा चिकसौरा मार्ग में साई नर्सिंग होम के पास पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने गाड़ी आते ही गोलीबारी करना शुरू कर दिया.
जिसे गाड़ी पर बैठे लोग बाल बाल बच गये. शोर मचाने के बाद अपराधी भाग खड़ा हुआ. इस गोलीबारी में गाड़ी की शीशा टूट गया है. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा पुलिस और स्काॅर्पियों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. गाड़ी के पास से गोली का खोखा बरामद हुआ है. इस संबंध में गाड़ी पर सवार कौशिक नगर निवासी बिरेन्द्र प्रसाद के द्वारा हिलसा थाना में गांव के ही राहुल कुमार, तरुण कुमार, अंजनी प्रसाद एवं कृष्णा प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी जर्द कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने बताया कि घटना दोनों में पूर्व विवाद को लेकर हुई है. फिलहाल पीडि़त के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में जांच किया जा रहा है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.
माहुरी टोला में जुआड़ियों का जमावड़ा
शेखपुरा. पिछले दो तीन माह से शहर के माहुरी टोला में जुआरियों का बाजार हर शाम सजने का मामला सामने आया है. इस मामले में जुआरियों का आतंक इस कदर हावी है कि लोग को शाम ढलते ही घर से निकलना भी दुश्वार हो गया है. माहुरी टोला स्थित परमेश्वर राम तेल मिल के सामने गली के परती जमीन पर उगे झाडि़यों में जुआरियों का बड़ा मेला लगता है.
प्रति दिन लाखों रुपये के इस खेल में स्थानीय लोगों को देख कर अश्लील इशारे भी करता है. सबसे बड़ी बात यह है कि अगर कोई विरोध कर तो उसके घर पर भी जुआड़ी रोड़ेबाजी करने से बाज नहीं आते. इस जुए के बाजार में शहर के कई टोलों के लोग सुबह से लेकर देर रात तक जमे रहते हैं. इस खेल में दस वर्ष से लेकर 50 साल की माहिर खिलाड़ी जुआ खेलते है. जुआ के इस खेल को लेकर स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर समय रहते इस पर रोक नहीं लगी तो निश्चित ही चोरी छिनतई की घटनाओं में इजाफा होगा.
साइकिल सवार युवक जख्मी
बरबीघा. शुक्रवार को एनएच छह पर बिहारशरीफ जाती हुई एक बोलेरो ने एक साइकिल सवार युवक बुरी तरह से कुचल दिया. गंभीर अवस्था में निकट मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक नगर पंचायत के नसरतपुर का निवासी अनिरूद्ध राम बताया जाता है.
उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.