झमाझम बारिश ने दुर्गापूजा में डाली खलल
बिहारशरीफ : मां दुर्गा के पट खुलते ही शनिवार की शाम को झमाझम बारिश हुई. करीब घंटे भर तक हुई तेज बारिश से जहां दुर्गापूजा मेला पर असर पड़ा. वहीं जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. बादलों की तेज गर्जन के साथ हुई बारिश से दुर्गापूजा के लिए बनाये गये पंडाल भी कई जगह […]
बिहारशरीफ : मां दुर्गा के पट खुलते ही शनिवार की शाम को झमाझम बारिश हुई. करीब घंटे भर तक हुई तेज बारिश से जहां दुर्गापूजा मेला पर असर पड़ा. वहीं जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. बादलों की तेज गर्जन के साथ हुई बारिश से दुर्गापूजा के लिए बनाये गये पंडाल भी कई जगह अव्यस्थित हो गये. सड़कें किचकिच हो जाने के साथ उस पर जलजमाव हो जाने के कारण पैदल चलना भी परेशानी का सबब बन गया है. शहर के गली मोहल्लों में करीब एक फुट तक पानी जमा हो गया.
स्थानीय देवी मंदिर रांची रोड, भरावपर, कमरुद्दीनगंज, टेलीफोन एक्सचेंज, बाजार समिति सहित कई मोहल्लों में पानी जमा जा गया है. मां दुर्गा के पट खुलते ही दर्शन के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु विभिन्न प्रकार के वाहनों से शहर में आये थे. मगर झमाझम बारिश ने श्रद्धालुओं के मनसूबे पर पानी फेर दिया है. समाचार प्रेषण तक करीब पांच बजकर 45 मिनट तक हल्की बारिश के साथ तेज हवायें भी चल रही थी. जगह-जगह जमा हुआ पानी, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल