मनरेगा में बेहतर काम भी किये जा सकते हैं: डीडीसी

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुशंसा किये जाने से कर्मी उत्साहित बिहारशरीफ : मनरेगा में भी बेहतर काम किये जा सकते हैं बस सोच बदलने की जरूरत है. यह सच भी है. मनरेगा से प्रोजेक्ट जल संचय से लेकर कई प्रमुख काम किये गये हैं. यहां तक मनरेगा कलस्टर बनाकर योजना पर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 1:03 AM

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए राज्य सरकार द्वारा अनुशंसा किये जाने से कर्मी उत्साहित

बिहारशरीफ : मनरेगा में भी बेहतर काम किये जा सकते हैं बस सोच बदलने की जरूरत है. यह सच भी है. मनरेगा से प्रोजेक्ट जल संचय से लेकर कई प्रमुख काम किये गये हैं. यहां तक मनरेगा कलस्टर बनाकर योजना पर काम किये जा रहे हैं. जिले के नूरसराय के जगदीशपुर तियारी पंचायत में मनरेगा कलस्टर बना कर कई काम किये जाने के कारण ही मनरेगा पुरस्कार के लिए राज्य सरकार ने अनुशंसा की है. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि मनरेगा में सोच बदलने के लिए कई तरह के प्रोजेक्ट बनाकर काम किये गये हैं. इसमें जलसंचय प्रोजेक्ट जल संचय, प्रोजेक्ट उन्नयन प्रमुख है. साथ ही आहर व पइन की उड़ाही की गयी है. इससे किसानों को फायदा तो हुआ ही साथा ही चेक डैम बनने से बारिश का पानी भी संचय हुआ है.
इससे आस-पास के खेता की पटवन होने के साथ ही जलस्तर बरकरार रखने में सफलता मिलेगी. राट्रीय पुरस्कार के चयन किये जाने पर डीआरडीए के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि डीडीसी के द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट से लोगों को काफी फायदा हो रहा है. उनके द्वारा बनाये प्रोजेक्ट के कारण ही मनरेगा में बेहतर काम हो रहा है. पुरस्कार के चयन किये जाने से कर्मी काफी उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version