अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

करायपरशुराय : नदी में स्नान करने के दौरान 15 वर्षीय बच्ची की मौत डूबने से हो गयी. घटना करायपरशुराय थाना क्षेत्र के किश्तीपुर गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के किश्तीपुर गांव निवासी अलबेला यादव के 15 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी बुधवार की शाम को गांव के पास खरूआरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 5:44 AM
करायपरशुराय : नदी में स्नान करने के दौरान 15 वर्षीय बच्ची की मौत डूबने से हो गयी. घटना करायपरशुराय थाना क्षेत्र के किश्तीपुर गांव की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करायपरशुराय थाना क्षेत्र के किश्तीपुर गांव निवासी अलबेला यादव के 15 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी बुधवार की शाम को गांव के पास खरूआरा नदी में स्नान कर रही थी.
तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगी. ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया परंतु नदी में अधिक पानी होने के कारण बच्ची का पता नहीं लगाया जा सका.
घटना की सूचना मिलते ही करायपरशुराय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन में जुटी हुई है. समाचार लिखे जाने तक शव की खोज नहीं हो सकी है.
बिहारशरीफ. बख्यितारपुर राजगीर रेलखंड पर तुंगी के पास बुधवार की शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष के रजक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस को तुंगी भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हुई है.
रहुई . रहुई के कादी बिगहा गांव में स्थित तालाब में स्नान करने के दौरान 21 वर्षीय युवक अजय कुमार की मौत हो गयी. मृतक पूनहा गांव का रहने वाला है. वह 18-20 वर्षों से बोकारो में रहता था. दशहरा की छुट्टी मेंं वह घर आया था और कादी बिगहा गांव स्थित तालाब में स्नान करने के लिए गया था. इसकी जानकारी सीओ ने दी.

Next Article

Exit mobile version