11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपुरी के दो घरों में चोरी

नकद सहित लाखों की सामग्री ले भागे चोर बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले के खलिहान पर में मंगलवार की रात में दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई. इन घटनाओं में लाखों की संपत्ति लेकर चोर भाग गये. खलिहान पर स्थित कारू सिंह के मकान में किराये पर रह रहे सतीश प्रसाद […]

नकद सहित लाखों की सामग्री ले भागे चोर
बिहारशरीफ : लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले के खलिहान पर में मंगलवार की रात में दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई. इन घटनाओं में लाखों की संपत्ति लेकर चोर भाग गये. खलिहान पर स्थित कारू सिंह के मकान में किराये पर रह रहे सतीश प्रसाद के घर का ताला तोड़ चोरों ने 30 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर ले भागे.
इसकी जानकारी देते हुए सतीश प्रसाद के पुत्र अभिशंकर जो लाल क्लासेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं, ने बताया कि दशहरा पूजा में घर के सभी लोग अपने पैतृक गांव नूरसराय थाना क्षेत्र के दरुआरा चले गये थे. मौका पाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली. चोरी की घटना की जानकारी मकान मालिक की बेटी द्वारा मोबाइल पर बुधवार की सुबह सतीश प्रसाद को दी गई. उसने बताया कि आपके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.
इसके बाद सतीश प्रसाद का परिवार दुरुआरा से वापस शिवपुरी पहुंचा. घर का दरवाजा टूटा हुआ एवं घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. इस संबंध में सतीश प्रसाद द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लहेरी थाने में आवेदन दिया गया. जिसमें 30 हजार नकद, एक जोड़ी चांदी की पायल, सोने का मगटीका, मंगल सूत्र, चेन, कनवाली, टॉप्स, अंगुठी, बेसर आदि चोरी होने का उल्लेख किया गया है. मोहल्ले में उपेन्द्र कुमार के घर में भी चोरी होने की सूचना मिली है. लहेरी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिली है.
पुलिस को मौका पर भेजा गया था. उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन जुलूस में ड्यूटी होने की वजह से अभी इस संबंध में पूरी जानकारी देने में असमर्थ हैं. इधर मोहल्ले के वार्ड पार्शद उमेश सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि चोरों के आतंक से मोहल्लेवासी परेशान है. पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है. प्रत्येक रात को चोरी की छोटी बड़ी घटनाएं घट रही है. चोरी की इन वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार पुलिस को इसकी सूचना दी गई, मगर चोर गिरोह का उद्भेदन करने व उन्हें गिरफ्तार करने में अब तक पुलिस विफल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें