बाइक की चपेट में आने से बच्चे की हुई मौत
शेखोपुरसराय : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के डोवाडीह चौक के निकट तेज रफ्तार से जा रहे बाइक की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. मृतक बालक गांव निवासी कारू यादव का छोटा पुत्र चुनमुन कुमार […]
शेखोपुरसराय : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के डोवाडीह चौक के निकट तेज रफ्तार से जा रहे बाइक की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. मृतक बालक गांव निवासी कारू यादव का छोटा पुत्र चुनमुन कुमार बताया जाता है, जो मध्य विद्यालय डोवाडीह में तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था. जानकारी के मुताबिक करीब 11 बजे दिन की इस घटना के दौरान नन्हा छात्र घर से निकल सड़क पर पहुंचा.
उसी समय बरबीघा की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बाइक ने बच्चे को धक्का मारते हुए निकल गयी. इस घटना में बच्चे ने वहीं दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि गांव निवासी कारू यादव का दो पुत्रों में बड़ा पुत्र पहले ही पैर से दिव्यांग था. ऐसे में छोटे पुत्र को जही उसके सहारे के रूप में देखा जा रहा था, परंतु इस दर्दनाक घटना ने परिजनों पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया. हादसे के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने पीडि़त परिवार को सामाजिक सुरक्षा लाभ के तहत 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की.
वहीं मौके पर मौजूद बीडीओ के अलावे थाना प्रभारी अनिल कुमार, मुखिया अभिमन्यु कुमार समेत अन्य ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.