नम आंखों से दी गयी मां दुर्गा को विदाई
बरबीघा : शांति समिति की बेठक में प्रशासन के साथ लिये गये निर्णयों के मद्देनजर गुरुवार को लगभग सभी पूजा समितियों द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करने का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा. विगत दस दिनों से जारी नवरात्र का उत्साह प्रतिमा विसर्जन के साथ ही समाप्त हो गया. इस अवसर पर […]
बरबीघा : शांति समिति की बेठक में प्रशासन के साथ लिये गये निर्णयों के मद्देनजर गुरुवार को लगभग सभी पूजा समितियों द्वारा माता दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित करने का सिलसिला सुबह से ही जारी रहा. विगत दस दिनों से जारी नवरात्र का उत्साह प्रतिमा विसर्जन के साथ ही समाप्त हो गया. इस अवसर पर नम आंखों से श्रद्धालुओं द्वारा जगत जननी मां जगदंबे को भावभीनी विदाई दी गयी. स्थानीय परंपरा के अनुसार सर्वप्रथम झंडा चौक स्थित बड़ी देवी जी की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकलते ही बुधवार में ही प्रशासनिक निर्देशानुसार अन्य पूजा समितियों द्वारा यह काफिला बदस्तुर जारी रहा, जो गुरुवार की देर शाम तक समाप्त हो गया.
विसर्जन जुलूस में इस बार डीजे साउंड पर प्रशासन के निर्देश के कारण प्रतिबंध का असर साफ दिखाई पड़ा. वहीं शराबबंदी के कारण हुल्लड़बाजों द्वारा बवाल का कोई भी समाचार प्राप्त नहीं हुआ. पूजा समितियों के स्वयं सेवियों द्वारा प्रशासन को हर कदम पर पूर्ण सहयोग दिया गया, जिससे परिणाम स्वरूप किसी भी अप्रिय घटना का कोई समाचार प्राप्त नहीं हो सका. क्षेत्र के गौरक्षिणी तालाब, मालती पोखर आदि तालाबों में प्रतिमाओं का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया.