चीफ जस्टिस ने की बाबा मखदुम साहब पर चादरपोशी
मांगी अमन चैन की दुआ बिहारशरीफ. पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस मो इकबाल अंसारी शुक्रवार को बिहारशरीफ पहुंचे. वे स्थानीय बड़ी दरगाह गये और बाबा मखदुम साहब की मगर पर चादरपोशी कर सूबे में अमन चैन की दुआ मांगी. पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के आने की सूचना पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम […]
मांगी अमन चैन की दुआ
बिहारशरीफ. पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस मो इकबाल अंसारी शुक्रवार को बिहारशरीफ पहुंचे. वे स्थानीय बड़ी दरगाह गये और बाबा मखदुम साहब की मगर पर चादरपोशी कर सूबे में अमन चैन की दुआ मांगी. पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के आने की सूचना पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
इस अवसर पर संपर्क पदाधिकारी के रूप में आत्मा के परियोजना निदेशक मो. इस्माइल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वे चीफ जस्टिस के आगमन से लेकर प्रस्थान तक उनके साथ मौजूद रहे. संपर्क पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी मो. गुलाम सरवर अंसारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बिहारशरीफ परिसदन में उनके ठहरने की व्यवस्था की गयी थी. बाबा मखदुम साहब की मजार पर चीफ जस्टिस द्वारा चादरपोशी के वक्त पीर साहब सैफुद्दीन फिरदौसी व अन्य भी मौजूद थे.