बिहारशरीफ : जेडीयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के 23 राज्यों के डेलीगेट भाग ले रहे हैं. जिसमें 650 सदस्य शामिल हैं. जबकि बिहार के सभी जिलों से करीब 1000 डेलीगेट भाग लेंंगे. कार्यक्रम के पहले दिन रविवार की दोपहर दो बजे से स्थानीय कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम की शुरूआत होगी. पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उनकी ताजपोशी की जायेगी.
Advertisement
1500 से अधिक कार्यकर्ता होंगे कार्यक्रम में शामिल
बिहारशरीफ : जेडीयू के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के 23 राज्यों के डेलीगेट भाग ले रहे हैं. जिसमें 650 सदस्य शामिल हैं. जबकि बिहार के सभी जिलों से करीब 1000 डेलीगेट भाग लेंंगे. कार्यक्रम के पहले दिन रविवार की दोपहर दो बजे से स्थानीय कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम की शुरूआत होगी. पहले दिन मुख्यमंत्री नीतीश […]
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि से लेकर से पार्टी के प्रमुख नेताओं के द्वारा पार्टी की नीतियों के बारे बताया जायेगा. वर्तमान राजनीतिक हालत पर भी चर्चा की जायेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के द्वारा पार्टी की नीतियों को रखा जायेगा. कार्यक्रम के दूसरे दिन 17 अक्टूबर को पार्टी का खुला अधिवेशन होगा. इसमें पार्टी के नेताओं के द्वारा देश की वर्तमान राजनीति से लेकर भ्रष्टाचार व अन्य म् बातों को रखेंगे. पार्टी को कैसे मजबूत की जाये और आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव में पार्टी को कैसे जीत मिले इस पर भी चर्चा होगी.
कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सह राज्य सभा राजय सभा सदस्य शरद यादव, केसी त्यागी, राज्यसभा सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश, आरपीसी सिंह से लेकर प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह, मंत्री श्रवण कुमार से लेकर सभी मंत्री, विधायक, एमएलसी कार्यकम में भाग लेंगे. जदयू का यह राष्ट्रीय अधिवेशन महत्वपूर्ण है कि कैसे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दिया जाये. साथ ही बिहार में शराबबंदी नीति और मुख्यमंत्री के सात निश्वय के सहारे पार्टी तक शीर्ष स्तर पर पहुंचाकर कामयाबी दिलायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement