पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

करायपरसुराय : जियनचक व अब्बुपुर गांव के खंधा में बड़े पैमाने पर चलाये जा रहे अवैध शराब भट्ठी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. मौके पर से 25 लीटर निर्मित महुआ शराब व भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब व शराब बचाने वाला उपकरण को बरामद किया है. हालांकि कारोबारी भागने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:58 AM

करायपरसुराय : जियनचक व अब्बुपुर गांव के खंधा में बड़े पैमाने पर चलाये जा रहे अवैध शराब भट्ठी को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ध्वस्त कर दिया. मौके पर से 25 लीटर निर्मित महुआ शराब व भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब व शराब बचाने वाला उपकरण को बरामद किया है. हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चियनचक व अब्बुपुर गांव के संयुक्त खंधा में बीते कई सप्ताह से धान के फसल से छुप कर कारोबारी अवैध शराब का निर्माण धड़ल्ले से करने में जुटे थे.

इसकी गुप्त सूचना स्थानीय थाना पुलिस को मिली. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर शुक्रवार की देर रात उक्त खंधा में चारों तरफ से घेराबंदी कर संचालित अवैध शराब भट्ठी पर छापेमारी की. जहां से 25 लीटर निर्मित महुआ शराब व दर्जनों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब के अलावा शराब बनाने वाला उपकरण में तसला, ड्राम, गैलेन, बाल्टा आदि बरामद किया गया और संचालित शराब भट्ठी को तोड़फोड़ कर तहस नहस कर दिया गया.

वहीं पुलिस की आने की भनक लगते ही कारोबारी भाग खड़ा हुआ. इस छापेमारी के बाद आस पास के छोटे छोटे अवैध शराब करोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अब्बुपुर गांव निवासी गोपाली पासवान व प्रमोद पासवान के खिलाफ 2016 शराब बंदी लागु अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया है. गिरिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version