सूबे के विकास में आयी तेजी: विनोद
एकगरसराय : सूबे में विकास की गंगा बह रही है. समाज के हर तबके के लोगों का विकास हो रहा है. सूबे में महागंठबंधन की सरकार में सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उक्त बातें बिहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने कही. श्री यादव ने कहा कि […]
एकगरसराय : सूबे में विकास की गंगा बह रही है. समाज के हर तबके के लोगों का विकास हो रहा है. सूबे में महागंठबंधन की सरकार में सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उक्त बातें बिहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद यादव ने कही. श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार सूबे में न्याय के साथ विकास कर रहे है.
सबका साथ सबका का विकास हो रहा है. गरीबों,शोषित,पीड़ितों,किसानों, छात्र-छात्राओं, बेराजगारों के लिए कई कल्याणकारी योजनायें चला रही है. जिसका सीधा लाभ भी लोगों को मिल रहा है. यादव ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की कथनी व करणी में अंतर है, लोकसभा चुनाव के समय किये गये वादे सिर्फ हवा-हवाई बनकर रह गये. एक भी वादे को पूरा नहीं किया गया. केंद्र सरकार गरीब, दलित व किसान विरोधी सरकार है.