कार्यों में लापरवाही पर डीएम ने की कार्रवाई

बिहारशरीफ: लोक सेवा अधिकार एवं लोक शिकायत निवारण का अधिकार प्रशासन का चेहरा है. समय पर कार्य होनी चाहिए. गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन में राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्ष बैठक की गयी. डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि इसमें किसी तरह से गड़बड़ी व लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. शिकायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:43 AM

बिहारशरीफ: लोक सेवा अधिकार एवं लोक शिकायत निवारण का अधिकार प्रशासन का चेहरा है. समय पर कार्य होनी चाहिए. गुरुवार को स्थानीय हरदेव भवन में राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्ष बैठक की गयी.

डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि इसमें किसी तरह से गड़बड़ी व लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. शिकायत मिल रही है कि दाखिल खारिज करके उसकी ऑनलाइन रिर्पोटिंग तो कर दी जाती है, पर लोगों को शुद्धि पत्र देने के लिए दौड़ाया जाता है. उन्होंने कहा जरूरतमंदों को उसी समय शुद्धि पत्र भी हस्तगत कराये. डीएम ने प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों को आदेश दिया कि वे सप्ताह में एक दिन अपने प्रखंड का औचक निरीक्षण करें. जिसमें आरटीपीएस काउंटर की सघन जांच करें. मोटेशन होने के बाद अगर किसी किसान का शुद्धि पत्र ऑफिस में मिलने पर संबंधित सीओ पर कार्रवाई होगी.

कार्यपालक सहायक एवं कर्मचारी को भी दंडित किया जायेगा. दाखिल खारिज लंबित रहने के मामले में नूरसराय के सीओ का वेतन बंद करते हुए जवाब मांगा गया है. एलपीसी लंबित रहने पर कतरीसरराय के सीओ व कार्य में उदासीनता के कारण एकंगरसराय सीओ तथा आवासीय प्रमाणपत्र समय पर नहीं बनाने पर बेन के सीओ का भी वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है. एसडीओ व डीसीएलआर को आदेश दिया गया कि आरटीपीएस के तहत समय पर सेवा नहीं देने के इन मामलों में सुनवाई कर दोषी पर कार्रवाई करें. डीएम ने कहा कि अंवल के सभी गैरमजरूआ बनाम व मालिक जमीन का संरक्षक सीओ है. अगर जमीनों पर कहीं भी अतिक्रमण या गलत तरीके से बंदोबस्ती हुई तो सीओ नपेंगे. सीओ हर मंगलवार व शनिवार को लगने वाले शिविर को व्यापक बनाये. दखल देहानी में 320 में 120 का निष्पादन बचे हृुए पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की गयी. बचे हुए का शीध्र निपटारा करने को कहा गया.

इस कार्य में लापवाही बरतने वाले गिरियक व परबलपुर के सीओ का भी वेतन बंद करने का आदेश दिया गया. भू अभिलेखों के कम्प्यूटरीकरण में पाया गया कि जिले के सभी 1084 राजस्व गांवों में से 982 का भू अभिलेख कम्प्यूटरीकृत हो चुका है. 102 गांवों का कार्य जारी है. जिसमें रहुई के 15, हरनौत के 16, राजगीर के 05 सिलाव के 28 इस्लामपुर के 02हिलसा के 05 एवं चंडी के 31 गांव शेष है. कार्य में उदासीनता के कारण रहुुई के सीओ के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने को कहा गया है.

कार्य योजना बना कर करें राजस्व वसूली

Next Article

Exit mobile version