सड़क हादसों में तीन की मौत

अनहोनी. हरनौत में छात्रा को बेलगाम ट्रक ने कुचला ट्रकचालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार हरनौत : साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा को पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि द्वारिका बिगहा के मुकेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी लोयला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:45 AM

अनहोनी. हरनौत में छात्रा को बेलगाम ट्रक ने कुचला

ट्रकचालक वाहन छोड़ कर हुआ फरार
हरनौत : साइकिल से स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा को पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि द्वारिका बिगहा के मुकेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री आकांक्षा कुमारी लोयला स्कूल हरनौत में कक्षा नौ में पढ़ती थी. साइकिल से स्कूल पढ़ाने जा रही थी.
इसी बीच एनएच 31 पर नया पेट्रोल पंप के पास विपरित दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने दाहिने साइड में जाकर छात्रा को कुचल दिया. घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. तब तक घटना की सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. जीवन मौत से जूझ रही छात्रा को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया. परिजन बार बार ऑक्सीजन लगाने व पटना जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग कर रहे थे,
लेकिन दोनों में से कोई सुविधा नहीं दी गयी. बताया गया कि फिलहाल न ऑक्सीजन है और न ही अस्पताल में एम्बुलेंस है. समय से अधिक बीत जाने के कारण छात्रा की स्थिति बिगड़ती जा रही थी, फिर निजी वाहन से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में छात्रा की मौत हो गयी. शव को सदर अस्पताल बिहारशरीफ से पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को दे दिया गया है. बताया जाता है कि हरनौत अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों को भी सुविधा नहीं दिया जाता है. ऑक्सीजन व समय पर एम्बुलेंस मिल जाता तो शायद बच्ची की जान बच जाती. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version