आलू उत्पादन पर हुआ असर

नुकसान. बंद होते जा रहे एक-एक कर कोल्ड स्टोरेज बिहारशरीफ : आलू उत्पादन में पूरे सूबे में अव्वल स्थान रखने वाला नालंदा जिला अब दूसरे प्रदेशों के आलू से जहां किसानों की समृद्धि बढ़ती थी, वहीं इसके व्यवसायी भी अच्छी-खासी आमदनी करते थे. विगत दो दशकों से परिस्थितियों ने ऐसी करवट ली कि जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 12:32 AM

नुकसान. बंद होते जा रहे एक-एक कर कोल्ड स्टोरेज

बिहारशरीफ : आलू उत्पादन में पूरे सूबे में अव्वल स्थान रखने वाला नालंदा जिला अब दूसरे प्रदेशों के आलू से जहां किसानों की समृद्धि बढ़ती थी, वहीं इसके व्यवसायी भी अच्छी-खासी आमदनी करते थे. विगत दो दशकों से परिस्थितियों ने ऐसी करवट ली कि जिले के किसान आलू उत्पादन से दूर होने लगे. हेगनपुरा के किसान महेंद्र प्रसाद ने बताया कि महंगे खाद-बीज के कारण आलू की लागत बढ़ गयी है. मजदूरी भी नहीं निकल पाती है.
बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के आलू उत्पादक वृजनंदन प्रसाद ने कहा कि कइ बार आलू की कीमत इतनी कम हो जाती है कि किसानों को अपना आलू कोल्ड स्टोरेज में ही छोड़ देना पड़ता है. आशानगर के किसान छोटे लाल तथा सोहडीह के किसान राजेश कुमार ने बताया कि जिले में कोल्ड स्टोरेज की कमी के कारण भी किसान आलू उपजाना नहीं चाहते हैं. कई बार ऐसी नौबत भी आ चुकी हे कि सभी कोल्डस्टोरेज भर जाने के कारण हजारों किसानों के लाखों टन आलू खेत तथा घरों में ही रखे-रखे सड़ गये. जिले के किसान आलू की खेती से मुंह मोड़ने लगे हैं.
इसका दुष्प्रभाव यह हुआ कि जिलेवासियों को आलू के लिए दूसरे प्रदेशों पर निर्भर होना पड़ रहा है.
जिले में 53 कोल्ड स्टोरेज कभी आलू से रहते थे भरे
जिले के आलू उत्पादक क्षेत्र
आशा नगर, सोहडीह, हेगनपुरा, बनौलिया, सलेमपुर, साठोपुर, बियावानी, मघड़ा, देवीसराय, दीपनगर, देवधा, राजा कुआं, पतुआना, टिकुलीपर, इमादपुर, छोटी पहाड़ी, तूफानगंज, बलवापर, डोइया, पहड़पुरा, नकटपुरा सहित कई गांवों में बड़े पैमाने पर आलू की खेती होती है.
जिले के कोल्ड स्टोरेज :
– मेहता कोल्ड स्टोरेज, सोहडीह
– संकट मोचन कोल्ड स्टोरेज, हेगनपुरा
– श्री हरि-विष्णु कोल्ड स्टोरेज, आशानगर
– सम्राट कोल्ड स्टेरेज, 17 नंबर बाइपास
– आशा नगर कोल्ड स्टोरेज, सोहसराय
– किसान कोल्ड स्टोरेज, सोहसराय
– मंगला कोल्ड स्टोरेज, सोहसराय
– लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज, बबुरबन्ना
– बिहारशरीफ कोल्ड स्टोरेज, सिंगारहाट
– पवनसुत कोल्ड स्टोरेज, अस्पताल चौराहा
– बड़ी पहाड़ी कोल्ड स्टोरेज, बड़ी पहाड़ी
– रविशंकर कोल्ड स्टोरेज, बड़ी पहाड़ी
– रामचंद्र कोल्ड स्टोरेज, देवीसराय
– श्रीचंद कोल्ड, आशा नगर
– किसान कोल्ड स्टोरेज, सोहसराय
जिले के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज :
– भगवती कोल्ड स्टोरेज, महलपुर
– भागवत कोल्ड स्टोरेज, सहोखर
– फल-सब्जी कोल्डस्टोरेज, महलपुर
– राधा-कृष्णा कोल्ड स्टोरेज, महलपर
– कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज, कल्याणपुर
– प्रकाशल्ड स्टोरेज, चोरा बगीचा
– जानकी कोल्ड स्टोरेज, मुरारपुर
– विजय कोल्ड स्टोरेज, मुरारपुर
– पार्वती कोल्ड स्टोरेज, महलपुर
– को-ऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज, चोरा बगीचा
– गणेश कोल्ड स्टोरेज, सोहसराय
– साहू कोल्डस्टोरेज, सहोखर
– फल-सब्जी कोल्ड स्टोरेज, भैंसासुर
– जनता कोल्ड स्टोरेज, भराव पर
– हनुमान कोल्ड स्टोरेज, आशा नगर
– पैरू महतो कोल्ड स्टोरेज, बड़ी पहाड़ी
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बलवापर, डोइया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जन भर से अधिक कोल्ड स्टोरेज बंद हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version