अधेड़ को मारी गोली बेटी समेत चार पर केस

घटना. भैंसासुर स्थित बेटी के घर से लौटने के दौरान हुई वारदात स्कूटी खरीदने से इनकार करने पर पिता को घर से भगा दिया था पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं स्थित पानी टंकी के पास शनिवार की रात करीब नौ बजे सिंगारहाट निवासी ठेला चालक अशोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 12:34 AM

घटना. भैंसासुर स्थित बेटी के घर से लौटने के दौरान हुई वारदात

स्कूटी खरीदने से इनकार करने पर पिता को घर से भगा दिया था
पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तार
बिहारशरीफ : सोहसराय थाना क्षेत्र के मोगलकुआं स्थित पानी टंकी के पास शनिवार की रात करीब नौ बजे सिंगारहाट निवासी ठेला चालक अशोक कुमार को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी. घायल ठेला चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित ने चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो को ज्ञात और दो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.
इन अभियुक्तों में ठेला चालक की पुत्री रजनी कुमारी भी शामिल है. सोहसराय के थानाध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि घायल अशोक कुमार दानापुर के तुहड़ा टोली का रहने वाला है. उसकी शादी करीब 20 वर्ष पूर्व दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा की रेखा देवी के साथ हुई थी. रेखा देवी की पूर्व में भी शादी हुई थी. उससे संबंध विच्छेद होने के बाद रेखा देवी की शादी अशोक कुमार के साथ हुई. रेखा देवी को दो बच्ची है. वह पहले हबबीपुरा में एक छोटा सा डेरा लेकर रहती है.
कुछ दिन बाद उसकी दोनों बेटी भैंसासुर में डेरा लेकर रहती है. रेखा देवी के इन दोनों बच्ची 35 सौ रुपये किराये के मकान में रहती है. जिसका भाड़ा कोई तीसरा व्यक्ति देता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की रात में ठेला चालक अपनी बेटी रजनी कुमारी के भैंसासुर स्थित किराये के मकान में गया था.
वहां उसकी बेटी रजनी ने पिता से एक स्कूटी खरीद कर देने की मांग की थी. अशोक कुमार ने बेटी रजनी से कहा कि हम ठेला चलाकर पेट पालते हैं, तुमको स्कूटी कहां से देंगे. इसके बाद रजनी ने ठेला चालक पिता को अपने घर से भगा दिया था. वहां से ढेला चालक पैदल ही अपना डेरा सिंगारहाट लौट रहा था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी ठेला चालक ने अपने बयान में कहा है कि उसे पूरा विश्वास है कि उसकी बेटी रजनी ने ही हत्या करने की नीयत से अपने प्रेमियों से हमला करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ढेला चालक की पत्नी रेखा देवी का उसके पूर्व पति से अवैध संबंध कायम है. रेखा देवी का पूर्व पति ही उसकी दो बेटियों रजनी देवी व अन्य के डेरा का किराया भरता है.
ठेला चालक ने अपनी पत्नी रेखा देवी के नाम से बैंक में पैसा फिक्स कर रखा है, जो पूरा हो चुका है. इस रुपये पर रेखा देवी के पूर्व पति व उसकी बेटियों की नजर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बेटी रजनी कुमारी व पुलपर चौखंडी निवासी आकाश वर्मा उर्फ शैलू को गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने यह भी बताया कि रजनी कुमारी की शादी अभी नहीं हुई है. मगर उसके कई जान पहचान की है. आकाश वर्मा ही रजनी के मकान का किराया भुगतान करता है और वहीं उसे रखे हुए है.

Next Article

Exit mobile version