सफलता में आत्मविश्वास अहम

बिहारशरीफ : छात्र को अगर अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो खुद पर विश्वास और सकारात्मक प्रयास सफलता के करीब ले जाता है. उक्त बातें नगर निगम आयुक्त कौशल कुमार ने विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा. गांधी जयंती के मौके पर छात्रों के बीच निबंध लेखन, वाद विवाद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 5:40 AM

बिहारशरीफ : छात्र को अगर अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो खुद पर विश्वास और सकारात्मक प्रयास सफलता के करीब ले जाता है. उक्त बातें नगर निगम आयुक्त कौशल कुमार ने विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा. गांधी जयंती के मौके पर छात्रों के बीच निबंध लेखन, वाद विवाद, पेंटिग, क्विज और फन गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर श्री कुमार ने अपने अध्ययनकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि लक्ष्य को साधना तब तक आसान है जब तक हम अपनी काबिलियत को सुधारने में प्रयासरत रहेंगे. इस मौके पर विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक विकाश कुमार मेघल ने कहा कि समय समय पर छात्रों के बीच इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित कराने से छात्रों में मौजूद प्रतिभा का भी पता चलता है. साथ ही साथ ऐसी प्रतियोगिता छात्रों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देता है.

श्री मेघल ने कहा कि विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र बैंक, एसएससी, रेलवे सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं मे सफलता का परचम लहराने के साथ साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भी अव्वल रहे है. इस मौके पर राज लक्ष्मी, मेघा सिंह, विनय कुमार, अंजली सिंह, निशांत प्रताप, अंशु, विनीता कुमारी, नेहा वर्मा, सौरभ कुमार, विनीत शेखर, साहिल राज, प्रीति रानी, अमन श्रीवास्तव आदि सहित दर्जनों छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अविनाश गिरि ने किया. इस मौके पर कोचिंग के शिक्षक राकेश रंजन, कुंदन कुमार, दिव्य प्रकाश, निशा भारती आदि सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version