आरोप. सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण मामले में गड़बड़ी
Advertisement
सवा करोड़ के गबन मामले में नाजिर पर प्राथमिकी दर्ज
आरोप. सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण मामले में गड़बड़ी डीएम के मौखिक आदेश पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी वित्तीय धांधली व गबन का मामला उजागर बरबीघा : सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद की आवंटित राशि के वितरण मामले में सवा करोड़ की राशि के वित्तीय अनियमितता एवं गबन का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला प्रकाश […]
डीएम के मौखिक आदेश पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
वित्तीय धांधली व गबन का मामला उजागर
बरबीघा : सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद की आवंटित राशि के वितरण मामले में सवा करोड़ की राशि के वित्तीय अनियमितता एवं गबन का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला प्रकाश में तब आया जब बीडीओ डॉ राघवेंद्र शर्मा द्वारा स्थानीय थाने में डीएम दिनेश कुमार के मौखिक आदेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज मामले में लिखा गया है कि शैलेंद्र गुप्ता जो 06 अक्टूबर 2012 से 12 जुलाई 2015 तक स्थानीय नजारत के प्रभारी नाजिर थे.
उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन मद में उक्त राशि वितरण हेतु आवंटित करायी गयी थी. 2012-13 तथा 2013-14 में पेंशन की इस राशि के वितरण का अभिश्रव तथा अवशेष राशि का ब्योरा अब तक विभाग को समर्पित नहीं किया गया है. अत: इस सूचना को बीडीओ डॉ राघवेंद्र शर्मा द्वारा डीएम दिनेश कुमार को मंगलवार को आयोजित बैठक में दिये जाने पर उन्हें उक्त नाजिर शैलेंद्र गुप्ता के विरुद्ध गबन का मामला दर्ज कराते हुए मामले की जांच का आदेश दिया गया.
वर्तमान में शैलेंद्र कुमार इसी जिले के अंतर्गत अरियरी प्रखंड के नाजिर के पद पर कार्यरत है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत गबन का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जबकि बीडीओ डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि आवंटित राशि का सही-सही ब्योरा अब तक नहीं मिल पाया है. इसकी जांच की जा रही है. फिर भी यह राशि एक करोड़ से सवा करोड़ रुपये के होने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement