शहर का होगा विकास, पार्षदों से मांगी गयी सूची

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक नाली-गली योजना की जानकारी दिये जाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम में बैठक किया गया. आयुक्त कौशल कुमार ने वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड की योजनाओं की सूची दे. अगर सूची दे दिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 12:11 AM

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक नाली-गली योजना की जानकारी दिये जाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम में बैठक किया गया. आयुक्त कौशल कुमार ने वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड की योजनाओं की सूची दे. अगर सूची दे दिये हैं उसमें कुछ संशोधन करना चाहते हैं तो करके दे. सूची को नगर विकास विभाग के पास भेजा जायेगा. विभाग से अनुशंसा मिलने के बाद प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जायेगा. कुमार ने बताया कि इसके लिए फिलहाल तीन करोड़ रुपये नगर निगम को प्राप्त हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि दी गयी प्राथमिकता सूची पंच वर्षीय होगी. सरकार की सोच है कि हर गली का विकास हो कोई गली कच्चा नहीं रहे.

Next Article

Exit mobile version