थरथरी. प्रखंड में डेंगू ने अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है. भतहर निवासी पवन राउत के सात वर्षीय नाती अंकित कुमार और जमालपुर गांव निवासी शंभू साव के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश साव को डेंगू से पीड़ित बताया जा रहा है. पंचायत समिति कमलेश पासवान ने बताया कि प्रकाश साव करीब सात दिन से बुखार से पीड़ित था. जिसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा था, लेकिन दो दिन पहले पीएमसीएच से उक्त मरीज को निकाल दिया गया. उसके बाद उक्त मरीज का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में चल रहा है. जो मरणसन्न की स्थिति में पहुंच गया है.
डेंगू के दो नये मरीज एक गंभीर
थरथरी. प्रखंड में डेंगू ने अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है. भतहर निवासी पवन राउत के सात वर्षीय नाती अंकित कुमार और जमालपुर गांव निवासी शंभू साव के 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश साव को डेंगू से पीड़ित बताया जा रहा है. पंचायत समिति कमलेश पासवान ने बताया कि प्रकाश साव करीब सात दिन से […]
वहीं अंकित के नाता पवन राउत ने बताया कि उनके नाती बचपन से उन्हीं के पास रह रहा था. पिछले चार दिनों से बुखार से पीडि़त था, जब इसका इलाज बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक में कराया तो डॉक्टर ने मरीज को डेंगू का लक्षण बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. जबकि भतहर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पहले भी टुन्ना पासवान को डेंगू का इलाज करा कर पीएमसीएच से लौटा था. उसके बाद पटना से मेडिकल की टीम ने भतहर गांव का दौरा किया था. उसके बाद दावा का छिड़काव जैसे तैसे कर तुरंत चला गया. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रबिन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रखंड में नरारी बलबा पर एक डेंगू का मरीज का मामला सामने आया है. जिसका इलाज बिहारशरीफ में चल रहा है. इसके बाद अभी तक कोई मरीज सामने नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है