profilePicture

जनता को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: सुनील

पेयजलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन करते विधायक डॉ. सुनील कुमार.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 12:43 AM

पेयजलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन करते विधायक डॉ. सुनील कुमार.

बिहारशरीफ : विधायक सुनील कुमार ने कहा कि जनता को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हर प्रतिनिधि को काम करना चाहिए. जनता के कार्यों के प्रति हमेशा जवाबदेही रहना चाहिए. यह बातें भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने स्थानीय गढ़पर स्टैंडपोस्ट का उद्घाटन करते हुए कहीं. लोगों को पानी की समस्या को दूर करने के लिए स्टैंडपोस्ट बनाया गया है.
इसके बनने से गढ़पर के लोगों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मेयर सुधीर कुमार ने कहा कि शहर के लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.वार्ड पार्षद अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि नगर निगम की ओर से 4 लाख 53 हजार की लागत से स्टैंडपोस्ट बनाया गया है. इससे लोगों को इस मोहल्ले के पानी मिलता रहेगा.इस मौके पर रोहित कुमार, उत्तम कुमार, गौतम, सुनील समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version