11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजित से अधिक काम कर रहे कर्मी

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के पत्र से हुआ खुलासा सृजित संख्या बल 72 कार्यरत है ं104 अन्य विभाग में हो सकती है परेशानी बिहारशरीफ : जिले में सृजित बल से अधिक कार्यपालक सहायकों के काम करने का खुलासा हुआ है. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के अपर निदेशक डॉ प्रतिभा के द्वारा एक प. भेजा गया […]

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के पत्र से हुआ खुलासा

सृजित संख्या बल 72 कार्यरत है ं104
अन्य विभाग में हो सकती है परेशानी
बिहारशरीफ : जिले में सृजित बल से अधिक कार्यपालक सहायकों के काम करने का खुलासा हुआ है. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के अपर निदेशक डॉ प्रतिभा के द्वारा एक प. भेजा गया है इसमें कई बातों की जिक्र की गयी है. पत्र में लिखा है कि जिले में कार्यपालक सहायक के स्वीकृत बल की संख्या उपलब्ध कराते हुए अतिरिक्ति आवंटन की मांग की गयी है.जिले के द्वारा प्रतिवेदित पत्र के अनुसार जिले में कार्यपालक सहायक के स्वीकृत एंव कार्यरत बल की विवरणी समीक्षापरोन्त निम्नवत पायी गयी है. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी द्वारा निर्गत विभिन्न पत्रों के आलोक में नालंदा जिले में कार्यपालक सहायक के स्वीकृत बल की संख्या 72 होती है.
परंतु जिला प्रशासन के उपयुक्त वर्णित प्रासंगिक पत्र द्वारा कार्यपालक सहायक के स्वीकृत बल 104 एक सौ चार प्रतिवेदित की गयी है. भेजे गये पत्र में लिखा है कि कार्यपलाक सहायक के स्वीकृत पदों की गणना करने के क्रम में वैसे पदों की गणना भी मिशन कार्यालय द्वारा स्वीकृत पदों में कर ली गयी है. जिनके नियोजन हेतु निर्देश मिशन कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है.जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन में मिशन कार्यालय के विभिन्न पत्रों के द्वारा नालंदा जिला में कार्यपालक सहायक के स्वीकृत बल के विरूद्व कार्यरत बल की संख्या विवरणी उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
आगे वर्णित है कि उपयुक्त तथ्यों के आलोक में अनुरोध है कि नालंदा जिला अंतगर्त कार्यरत कार्यपालक सहायक के स्वीकृत बल के विरूद्व कार्यरत बल की विवरणी उपलब्ध कराने, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी द्वारा नालंदा जिला को उपलब्ध कराये गये आवंटन से नालंदा सहायक के मानदेय का भुगतान किये जाने तथा मिशन कार्यालय के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग द्वारा सृजित पदों के विरूद्व कार्यरत कार्यपालक सहायकों के मानदेय का भुगतान हेतु संबंधित विभाग से आवंटन हेतु अधियाचना करने को कहा गया है. इस आदेश से अन्य विभाग में सेवा देने वाले कर्मी को परेशानी हो सकती है.
स्वीकृत बल की संख्या
पद स्वीकृति के कार्यालय के नाम
पत्रांक/ दिनांक स्वीकृत बल
सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों व अनुमंडल कार्यालय हेतु पत्रांक 407.दिनांक 20.06.201 43
चार प्रखंडों पर एक अतिरिक्त कार्यपालक सहायक
पत्रांक 879 , 11.11 2011 05
60 आवेदनों पर एक अतिरिक्त कार्यपालक सहायक पत्रांक 1273, 13.11. 2013 18
बिहार भवन , नई दिल्ली हेतु सभी जिलों में एक-एक पत्रांक 847, 07.09 2012 01
जन शिकायत पदाधिकारी के साथ संबद्व कार्यपालक सहायक पत्रांक 13690, 22.12 09 04
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के कार्यालयों हेतु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें