नगर थाना में गिरफ्तार साइबर ठग बंटी कुमार.
बिहारशरीफ : नगर थाना की पुलिस ने स्थानीय पैला पोखर मोहल्ले में स्थित एचडीएफसी के एटीएम के पास से सोमवार को एक साइबर ठग को विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के दौरान साइबर ठग का एक साथी भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष उदय […]
बिहारशरीफ : नगर थाना की पुलिस ने स्थानीय पैला पोखर मोहल्ले में स्थित एचडीएफसी के एटीएम के पास से सोमवार को एक साइबर ठग को विभिन्न बैंकों के 32 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के दौरान साइबर ठग का एक साथी भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक बंटी कुमार नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के के नंदपुर गांव निवासी राम नरेश सिंह का पुत्र है.
वह अपने एक साथी के साथ एचडीएफसी बैंक के पैला पोखर स्थिति एटीएम के पास चक्कर काट रहा था. शक के आधार पर नगर थाना के एएसआई उमेश कुमार ने युवक को जांच की तो उसके पास से लगभग सभी बैंकों के 32 एटीएम कार्ड बरामद हुआ. इस दौरान उसका एक साथी मौका पाकर फरार हो गया. इस संबंध में नगर थाना में आइपीसी की धारा 487, 468, 471 के तहत कांड संख्या 476/16 दर्ज किया गया है.आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है. उसे जेल भेज दिया जायेगा.पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.
सिमरन अपहरण मामले में दारोगा व सिपाही निलंबित