20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन मामले में मुखिया समेत पांच पर प्राथमिकी

धरातल पर नहीं हुआ काम और अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल लिये गये करोड़ों रुपये छह बार एक ही योजना पर अलग-अलग दिखा कर निकाली गयी राशि सिमरी : करोड़ों के गबन मामले में आशा-पड़री के महिला मुखिया समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी सिमरी थाना में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले […]

धरातल पर नहीं हुआ काम और अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल लिये गये करोड़ों रुपये

छह बार एक ही योजना पर अलग-अलग दिखा कर निकाली गयी राशि
सिमरी : करोड़ों के गबन मामले में आशा-पड़री के महिला मुखिया समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी सिमरी थाना में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. प्राथमिकी आशा पड़री गांव के ही विद्यापति तिवारी ने दर्ज करायी है.
धरातल पर काम नहीं हुआ और अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये की निकासी कर ली गयी. सबसे ताजुब की बात यह है कि एक ही योजना पर छह बार राशि की निकासी की गयी है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत करोड़ों रुपये की निकासी की गयी है. आशा पड़री पंचायत में 2011 से ही मनरेगा योजना में गड़बड़ी कर पैसे को निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इधर इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पूरे प्रखंड में हड़कंप मचा हुआ है.
इन लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
करोड़ों रुपये के गबन के मामले में आशा पड़री गांव के विद्यापति तिवारी ने पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी, तत्कालीन सिमरी प्रखंड के बीडीओ, पंचायत सचिव, तत्कालीन पीओ तथा तत्कालीन पीआरएस समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि एक ही योजना को अलग-अलग दिखा कर करोड़ों रुपये की निकासी की गयी है. इसको लेकर सूचक द्वारा एक परिवाद वाद दायर कराया गया था, जिसके आलोक में आज सिमरी थाने में इन सभी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें