कश्मीर समस्या कांग्रेसियों की देन : राजीव रंजन
सरदार पटेल का जयंती समारोह मनाया गया बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि आज जो कश्मीर की समस्या देश में बनी हुई है. उसके लिए बहुत हद तक कांग्रेसी सरकार जिम्मेवार है या यूं कहे कि यह कांग्रेस सरकार की देन. 1956 में जब यूएनओ द्वारा भारत को वीटो पावर दिया जा […]
सरदार पटेल का जयंती समारोह मनाया गया
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि आज जो कश्मीर की समस्या देश में बनी हुई है. उसके लिए बहुत हद तक कांग्रेसी सरकार जिम्मेवार है या यूं कहे कि यह कांग्रेस सरकार की देन. 1956 में जब यूएनओ द्वारा भारत को वीटो पावर दिया जा रहा था, तो उस समय के पीएम ने वीटो पावर लेने के स्थान पर चीन को दिये जाने का समर्थन किया था. आज उसी वीटो शक्ति के बल पर चीन अजहर मसूद जैसे आतंकी को आतंकी घोषित करने में वीटो पावर का इस्तेमाल कर रहा है. ये बातें मंगलवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती समारोह में कहीं.
उन्होंने कहा कि आजादी के समय के देश के 570 देशी रियासतों को एकजुट का काम पटेल जी कर रहे थे. उस पटेल जी ने अपनी सूझबूझ से 569 देशी रियासतों को हिंदुस्तान में मिला लिये थे. कश्मीर के मसले पर उस समय पीएम के यह कह कर टाल दिये थे कि यह मसला यूएनओ के द्वारा सुलझा लिया जायेगा.
इसी के कारण कश्मीर का मसला आज तक लटक रहा है. पाकिस्तान के द्वारा आतंकियों को शह देकर कश्मीर में जान-माल की क्षति करता रहता है. उस समय अगर पटेल जी की बात को मान लिया गया होता तो कश्मीर की हालत ऐसे नहीं होते. पटेल जी की दूरगामी सोच को अपना कर ही तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. भाजपा जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह ने कहा कि कांग्रेस में आज इंदिरा गांधी व सरदार पटेल पर घमासान मचा है. इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष राजू पासवान, अनिरुद्ध कुमार, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.