पैसे मांगने पर राइफल के बट से मार कर सिर फाेड़ा
रहुई (नालंदा) : स्थानीय रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव में स्थित रानी ईंट भट्ठे के मालिक से रविवार को विशुनपुर गांव निवासी रामशरण चौहान अपने पैसे की मांग की, तो भट्ठा मालिक लिखू चौधरी व अपने सहयोगियों से मारपीट की, जिससे उसका सिर फूट गया. वहीं उसके दूसरे भाई को भी काफी चोट लगी […]
रहुई (नालंदा) : स्थानीय रहुई थाना क्षेत्र के कुमरडीह गांव में स्थित रानी ईंट भट्ठे के मालिक से रविवार को विशुनपुर गांव निवासी रामशरण चौहान अपने पैसे की मांग की, तो भट्ठा मालिक लिखू चौधरी व अपने सहयोगियों से मारपीट की, जिससे उसका सिर फूट गया. वहीं उसके दूसरे भाई को भी काफी चोट लगी है.
पीड़ित की मां चौरसी देवी पति राज कुमार चौहान ने भट्ठा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवेदन में लिखा है कि मेरा बेटा लगभग दो वर्ष से इसके यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता था. दीपावली पर्व को लेकर पैसा मांगने गया, तो दीपावली बता पैसा भी नहीं दिया गया और उल्टे उन्होंने ईंट भट्ठे के कार्यालय में रखी राइफल के बट से मार कर सिर फाेड़ दिया है, जिसको कई टांके लगाने पड़े हैं.
घायल का इलाज पुलिस की देखरेख में रहुई पीएचसी में कराया जा रहा है. इसके परिजन ने बताया कि इसके पहले भी अपने भट्ठे के पाटर्नर के साथ भी मारपीट कर भगा दिया गया था, जबकि दो साल पूर्व में मसीहा निवासी के मजदूर के लड़के को भी मारपीट की गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
इस मामले में राजकुमार चौहान के पुत्र रामबचन चौहान व रामशरण चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है.